पलपल इंडिया प्रतिनिधि, जबलपु। दमोह जिले की बनवार जनपद जबेरा के ग्राम माला मानगढ़ में अग्निवीर दुर्गेश यादव ट्रेनिंग पूरी करके जैसे ही गृह गांव लौटा तो वहां के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अग्निवीर ने आते ही अपने माता पिता को सैल्यूट किया ये पल देखकर मां-बाप और परिजन भी भावुक हो गए।
माला मानगढ़ निवासी दुर्गेश यादव जबलपुर में भर्ती रैली में शामिल हुए थे। यहीं पर किसान के बेटे का अग्निवीर में चयन हुआ था इंडियन आर्मी में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम के प्रसिद्ध संकट मोचन में मंदिर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर घर पहुंचाया। इस दौरान गांव में जगह-जगह अग्निवीर के जवान का सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। देश भक्ति और भारत माता के जयकारे लगाकर हौसला अफजाई की गई। घर आने पर बेटे को आर्मी की वर्दी में देखकर माता-पिता गदगद हो गए।
HIGHLIGHTS