पलपल इंडिया प्रतिनिधि,जबलपुर। जीसीएफ स्टेट चुंगी चौकी के पास हर साल देवी प्रतिमा स्थापित की जाती है. लेकिन इस बार जब समिति के लोगों ने जीसीएफ प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र दिया तो उनकी तरफ से यह मांग रखी गई कि प्रतिदिन के हिसाब से 5000 समिति को देना पड़ेंगे. जिससे आक्रोशित होकर समिति के लोगों ने चुंगी चौकी में चक्का जाम कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी समिति के लोगों का कहना है कि पिछले 90 साल से वहां मूर्ति स्थापित हो रही है. लेकिन इस बार इस तरह की शर्त रखता फैक्टरी प्रशासन की मनमानी दिखाता है धार्मिक आयोजन के लिए पैसे लेना सरासर गलत.
HIGHLIGHTS
[…] के समीप पीएचई कालोनी में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पंडाल लगाया है. जहां पर […]