पिता की आँखों के सामने बेटे के ऊपर चढ़ गई बस, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार

By: PalPal India News
February 6, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि,भोपाल। भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में सिटी बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दौड़कर सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही बस की चपेट में वो आ गया। युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार विदिशा के रहने वाले नवल कुशवाह बुधवार को अपने बेटे शिवजीत ​का चेकअप कराने के लिए भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आएं थे। इलाज के बाद परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के लिए बाहर निकले। तभी नवल कुशवाह का बेटा शिवजीत दौड़ कर सड़क पार करने लगा। यह देख पीछे से उसके पिता उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस शिवजीत के ऊपर चढ़ गई। आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *