पितृपक्ष में जबलपुर से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

By: PalPal India News
September 18, 2024

पलपल इंडिया प्रतिनिधि,जबलपुर। त्यौहार की शुरुआत होने से पहले ही रेलवे पटरी से लेकर स्टेशन तक निर्माण और मरम्मत देख रेख व्यवस्था जैसे काम करना शुरू कर देती है, पितृपक्ष शुरू होने से पहले ही रेलवे विभाग ट्रेन व्यवस्था को लेकर सजग हो गया था। आज से पितृपक्ष शुरू हो गए है ऐसे में लोग गया जी जाते हैं। और जबलपुर से गयाजी जाने के लिए एक मात्र ट्रेन हैं, और उसमें भी भारी भीड़ के साथ लंबी वेटिंग लगी होती है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने गयाजी जाने वाले यात्रियों को बढ़ी राहत दी है। रेलवे मंडल ने जबलपुर मुख्य स्टेशन से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को 26 सितंबर तक जबलपुर की बजाय मदन महल स्टेशन से रवाना करने का ऐलान किया है।

इसी बीच सतना-बरेठिया स्टेशन के बीच नई लाइन कमीशन किया जाना है, जिससे रीवा तक चलने वाली शटल ट्रेन जबलपुर से चलकर मैहर तक ही जाएगी। इन दोनों रूटों की अन्य ट्रेनों में जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार से 27 सितंबर तक निरस्त रहेगी। जबलपुर-चांदाफोर्ट 17 सितंबर से निरस्त रहेगी। बलसाड़-दानापुर स्पेशल और उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन भी सोमवार से निरस्त रहेगी।

रेलवे विभाग ने बताया की रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16 सितबर से दो अतिरिक्त स्लीपर कोचों को लगाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18 सितंबर से एवं गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17 सितंबर से लगाई जाएगी। इनमें अतिरिक्त कोच बढ़ जाने के बाद अब इन ट्रेनों में 23 कोचों के साथ चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में रेल प्रशासन द्वारा आरक्षण की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। गया स्पेशल ट्रेन में कुल 14 शयनयान श्रेणी 4 कोच सामान्य श्रेणी के साथ 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच लगाए जाएंगे।

One response to “पितृपक्ष में जबलपुर से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत”

  1. […] आइए ऐसे में जान लेते हैं कि आखिर क्यों पितृपक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *