“मध्यप्रदेश एग्जिट पोल 2023: आंकड़ों में ‘मामा’ के पक्ष में जनता का समर्थन, कहीं-कहीं कांग्रेस दे रही बराबर की टक्कर; लेकिन पूरी कहानी बाकी है…”

By: PalPal India News
December 1, 2023

palpalindianews/jabalpur

एजेंसी कांग्रेस  भाजपा अन्य
टाइम्स नाउ- सीएनएक्स 89 126 15
एबीपी- सीएसडीएस 126 94 10
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 113 111 06
सी- वोटर 118 105 07
चाणक्य 125 103 02

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की, तो वहीं भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। इसके अलावा, दो सीटों पर बसपा, एक सीट पर सपा और चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली था।  “मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर 17 नवंबर को सफलतापूर्वक हुआ चुनाव, नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। गुरुवार, 30 नवंबर को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए, जिस पर सभी की नजरें हैं।”

“एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि, असली परिणाम बाकी हैं, इसलिए देखना होगा कि क्या कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में अपनी बढ़त बनाए रखी है या नहीं। साथ ही, एग्जिट पोल के नतीजों के बाद INDIA की सदस्यीय पार्टियां भी दावा कर रही हैं कि उनके समर्थन के बिना सरकार बनाना मुश्किल है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *