Dewas News: मां ने 19 माह की मासूम के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस को पारिवारिक विवाद की आशंका

By: PalPal India News
October 4, 2025

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के हैबतपुरा गांव में शुक्रवार 3 अक्टूबर की देर रात एक महिला ने अपनी 19 माह की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.

घटना विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के हैबतपुरा गांव में हुई. उर्मिला कुमावत नाम की महिला ने अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी. इस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. उर्मिला का पति मनीष किसी काम से इंदौर गया हुआ था, जबकि सास-ससुर नलखेड़ा में स्थित माता मंदिर में दर्शन करने गए थे.

Dewas News
Dewas News
Dewas News: कुएं के पास मिली चप्पलें

जब पति मनीष घर लौटे तो पत्नी और बच्ची को घर में नहीं पाया. उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद आसपास और गांव में तलाश करने पर खेत के पास कुएं के बाहर महिला की चप्पलें मिलीं. मनीष ने तुरंत गांव के सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंचे.

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। पति मनीष किसी काम से इंदौर गया था व सास-ससुर दर्शन के लिए नलखेड़ा गए थे। पति जब घर पहुंचा तो पत्नी व बच्ची को न देखकर चिंतित हुआ। आसपास तलाश शुरू की। गांववालों से भी पूछा। इसी बीच वह खेत की तरफ गया तो कुएं के बाहर उर्मिला की चप्पल दिखी।

वेल्डिंग से उपकरण बनाया और कुएं में डालकर देखा
Dewas News
Dewas News

पुलिस को आने में देर हुई तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सर्चिंग शुरू की। वेल्डिंग से उपकरण बनाया और कुएं में डालकर देखा। इसी बीच पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंची। कुएं में करीब 40 से 50 फीट पानी था, इस कारण शव खोजने में परेशानी हुई। काफी मशक्कत के बाद पहले महिला का शव मिला, जिसे बाहर निकाला। कुछ देर बाद बच्ची का शव भी निकाला गया। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को देवास में होगा।

टीआई रोहित पटेल ने बताया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्वजन से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। ग्रामीण घटना को पारिवारिक विवाद से जोड़कर बात कर रहे।

Dewas News: पारिवारिक विवाद की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम कुएं पर पहुंची. कुएं में 40 से 50 फीट पानी होने के कारण शव निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. टीम ने पहले महिला और फिर कुछ देर बाद बच्ची का शव बाहर निकाला. पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है और पारिवारिक विवाद की आशंका पर भी जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *