पलपल इंडिया प्रतिनिधि। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमले की हर तरफ चर्चा है . हर जगह इस हाईप्रोफाइल मामले की ही चर्चा हो रही है. देश-विदेश हर तरफ के लोग सैफ के साथ हुए इस घटना से दुखी है और ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की उम्मीदे लगा रहे है लेकिन ऐसे में अब इस मामले में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है.
फवाद चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ट्वीट कर दावा किया है कि भारत में मुस्लिम समुदाय के कलाकारों को गंभीर जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ रहा है. यह पहले मामला नहीं है इतना ही नहीं चौधरी ने इसे हिंदू महासभा के उभार से जोड़ा है. साथ ही पाकिस्तान से भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की है.
‘इस्लामीकरण’ का आरोप
भारत में हिंदू संगठन करणी सेना ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें करणी सेना के नेता सेंगर ने कहा कि सलमान खान और सैफ अली खान को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया जा रहा है कि वे हिंदू अभिनेताओं को काम न दें. यह बॉलीवुड में इस्लामीकरण की साजिश है.
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या इस मामले में धार्मिक या राजनीतिक एंगल को भी जांच में शामिल किया जाएगा. सैफ अली खान पर हमला एक गंभीर आपराधिक घटना है. लेकिन इसे धार्मिक और राजनीतिक विवाद का रंग देकर असहमति और तनाव को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.