Panna: पन्ना में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 2 की मौत, 15 लोग घायल

By: PalPal India News
October 3, 2025

Panna: पवई तहसील में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. ग्राम खमरिया से पवई की पतने नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने 60 से 70 लोग जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने 16 लोगों को कुचल दिया. जिसमें 14 को कटनी के अस्पताल रेफर किया है एवं दो लोगों का इलाज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई

दरअसल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम खमरिया में गुरूवार 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के लिये जा रहे जुलूस में एक तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई. जिसने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कटनी व पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Panna
Panna
Panna: दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को कुचला

जानकारी के मुताबिक, मोहन्द्रा पवई रोड पर गुरुवार शाम 7 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बोलेरो कार ने 16 लोगों को कुचल दिया है. पवई से 5 किलोमीटर दूर खमरिया गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पतने नदी आ रहे थे. रास्ते में गाते बजाते हुए चल रहे थे. मोहन्द्रा की तरफ से पवई की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने भीड़ में 16 लोगों को बेरहमी के साथ कुचल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 घायलों को इलाज के लिए कटनी रेफर कर दिया. जिसमें तीन से चार लोगों की हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

Panna: दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को कुचला

बताया जाता है कि ग्राम खमरिया के लोग दशहरा पर्व पर दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब जा रहे थे. पवई से सिमरिया की ओर आ रही बोलेरो कार ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मार दी.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद कुछ गंभीर घायलों को कटनी और पन्ना के अस्पतालों में रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पवई विधायक प्रहलाद लोधी पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने कटनी और पन्ना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Panna
Panna
Panna: अस्पताल पहुंचे पवई विधायक

पवई विधायक प्रहलाद लोधी घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, ”मैं तुरंत ही पवई सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचा और घायलों का हाल-चाल जाना. जहां पर लोगों को कटनी रेफर कर दिया गया था, जिन्हें पहुंचाने की व्यवस्था की गई. साथ ही पन्ना एवं कटनी कलेक्टर और कटनी सीएमओ से बात की गई. तुरंत ही कटनी में इलाज के लिए उपयुक्त व्यवस्था कराई गई.”

शहडोल में पिकअप पलटने से बच्चे की मौत

शहडोल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है. दुर्गा विसर्जन के लिए अमरकंटक जा रही एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई. यह पिकअप सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोडरी गांव से अमरकंटक जा रही थी, पिकअप में श्रद्धालु बैठे थे. जैसे ही पिकअप धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के पास पहुंची और वहां पलट गई. हादसे में 14 साल के मुकेश कोल की मौत हो गई. वहीं 8 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पंद्रे ने बताया कि, ”घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है कई घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल भिजवाने का काम किया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *