Sagar: कोपरा नदी में रील बनाने के दौरान नहाने गए दोस्त नदी में डूबे, 3 लोगों की मौत

By: PalPal India News
September 27, 2025

Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार  26 सितम्बर की देर शौम को बड़ा हादसा हो गया. जहां रील बनाने के दौरान नहाने गए दोस्त नदी में डूब गए. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Sagar: एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची
Sagar
Sagar

यह पूरा मामला गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र का है, जहां कोपरा नदी में रील बनाना दोस्तों को भारी पड़ गया. नदी में नहाते समय चार दोस्त गहरे पानी में समा गये. जिससे तीन युवक डूब गए. एक युवक जैसे तैस नदी के बाहर आ गया, लेकिन तीन युवक का कुछ पता नहीं चला. घटना की सूचना पर एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी समेत क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर मौजूद रहे.

Sagar: मृतकों के परिजनों में कोहराम
Sagar
Sagar

तीनों मृतक गुंजोर के निवासी बताए जा रहे है. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जवानी में मौत की सूचना से घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पीएम के बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *