सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV फुटेज आया सामने

By: PalPal India News
January 17, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि। सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्धों में से एक की तस्वीर सामने आ चुकी है। मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हुए हमले के एक आरोपी की पहचान कर ली है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी। जिसका विडियो वायरल हो रहा है।

सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चोर ने चाकू से हमला किया, जिसके कुछ घंटों बाद आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वह 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर था। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया था। एक्टर के घर में अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।

सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

मुंबई पुलिस ने CCTV विडियो के बाहर आने के बाद बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा था। इस संदिग्ध आरोपी का चेहरा उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। संदिग्ध की पहचान होते ही पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उसका चेहरा दिखा दिया है जो मौके से भाग गया था। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं।

सैफ अली खान हेल्थ अपडेट

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और वो खतरे से भी बाहर आ गए हैं। मेड को बचाने पहुंचे सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हुए और हमलावर ने उन पर अटैक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *