एलन मस्क ने छोड़ा ट्रम्प प्रशासन का साथ, कहा – ‘राष्ट्रपति का धन्यवाद’

By: PalPal India News
May 29, 2025

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार सुबह मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रम्प के सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। उन्होंने इस भूमिका के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद भी दिया। गौरतलब है कि मस्क को ट्रम्प प्रशासन में सरकारी खर्चों में कटौती और नौकरशाही में सुधार लाने के उद्देश्य से गठित ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (Department of Government Efficiency) का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मस्क के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है. मस्क का यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब उन्होंने बुधवार शाम ट्रम्प द्वारा प्रस्तुत एक विधेयक की खुलकर आलोचना की थी। ट्रम्प ने इस बिल को ‘उत्कृष्ट और प्रभावशाली’ बताया था, जिसमें कर कटौती (Tax Cuts) जैसे प्रावधान शामिल थे। लेकिन मस्क ने इस बिल को “फिजूलखर्ची को बढ़ावा देने वाला” बताते हुए सार्वजनिक तौर पर असहमति जाहिर की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यही मतभेद मस्क के इस्तीफे की एक प्रमुख वजह हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *