इजराइल-ईरान संघर्ष चरम पर: ट्रंप का तेहरान छोड़ने का अल्टीमेटम

By: PalPal India News
June 17, 2025

तेहरान। इजराइल और ईरान के बीच बीते पांच दिनों से जारी हमले और जवाबी हमलों ने हालात को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी नागरिकों से तेहरान तुरंत खाली करने का कड़ा अल्टीमेटम जारी किया है। ट्रंप का कहना है कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने वाली डील को मानने से साफ इनकार कर दिया है।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन से समय से पहले लौट रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने वाले हैं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप के जल्द रवाना होने को सकारात्मक कदम बताया है, क्योंकि वे युद्धविराम की कोशिशें तेज करना चाहते हैं।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा,
“ईरान को वह डील साइन कर लेनी चाहिए थी जो मैंने दी थी। अब जान का नुकसान शर्मनाक है। ईरान कभी परमाणु हथियार नहीं रख सकता। सभी को तुरंत तेहरान छोड़ देना चाहिए!”

ट्रंप के अल्टीमेटम के तुरंत बाद, ईरानी मीडिया ने तेहरान में धमाकों और भारी हवाई हमलों की खबरें दीं। नटांज़ में भी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई, जो ईरान की मुख्य परमाणु साइट है। उधर, इजराइल में भी तेल अवीव पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद हवाई हमले के सायरन बजे। ईरानी अधिकारियों के अनुसार, अब तक पांच दिनों में 224 लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं। इजराइल ने 24 नागरिकों की मौत और करीब 3,000 लोगों के विस्थापन की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार, तेहरान ने ओमान, कतर और सऊदी अरब से अपील की है कि वे ट्रंप पर दबाव बनाएं ताकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तत्काल युद्धविराम पर सहमत हों। बदले में, ईरान परमाणु वार्ता में लचीलापन दिखा सकता है।

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“अगर ट्रंप कूटनीति को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें इजराइल को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए मजबूर करना होगा। जब तक इजराइल की आक्रामकता जारी रहेगी, हमारी प्रतिक्रिया भी जारी रहेगी।”

इजराइल: 60 दिन का समय दिया था
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दोहराया कि इजराइल ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ईरान को 60 दिन का समय दिया गया था, लेकिन उसने समझौता नहीं किया। ट्रंप ने भी कहा कि उन्होंने ईरान को यूरेनियम संवर्धन रोकने के लिए 60 दिन की समय सीमा दी थी, जो बिना किसी समाधान के समाप्त हो चुकी है।

तेल की कीमतों में उछाल
मंगलवार को ट्रंप के अल्टीमेटम के बाद एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 2% से अधिक की तेजी आई। इससे एक दिन पहले, युद्धविराम की अटकलों के चलते तेल की कीमतें गिरी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *