न्यूयार्क।अमेरिका के मिशिगन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड कर गया। यह हादसा क्ले टाउनशिप स्थित कैबाना ब्लू रेस्टोरेंट के पास उस समय हुआ जब हेलिकॉप्टर एक खाली जगह पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
वीडियो फुटेज में देखा गया कि लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के बाद तेज आवाज के साथ धूल का बड़ा गुबार उठता दिखा।
गनीमत रही कि हेलिकॉप्टर में सवार चारों लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद लोग भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं मानी जा रही है।