पलपल इंडिया प्रतिनिधि। अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म एक साथ 27 जून को रिलीज हो रही है, जहाँ अक्षय की अगली फिल्म ‘कन्नप्पा’ जिसमें वह भगवान शिव बने हैं। फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। वहीँ अजय देवगन के बैनर तले बनी ‘मां’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी, जिसमें काजोल लीड रोल में हैं। इस फिल्म के पहले से ही काफी चर्चे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार, प्रभास स्टारर ‘कन्नप्पा’ में नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान शिव बने हैं। काजोल स्टारर ‘मां’ और अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ दोनों ही 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर अक्षय कुमार ने X पर एक ट्वीट किया, जिस पर अजय देवगन ने भी जबरदस्त जवाब दिया है।
‘कन्नप्पा’ और ‘मां’ के क्लैश पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने अजय देवगन और काजोल को टैग करते हुए लिखा – ‘यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस फ्राइडे। तू अपने फैन्स की गुड विशेज कन्नप्पा को भेज दे और मैं मेरे महादेव का आशीर्वाद मां को भेजता हूं। क्या बोलता है? काजोल और आपको शुभकामनाएं भाई…ईश्वर करे शक्ति आपके साथ रहे।’ उन्होंने साथ में काजोल की फिल्म की एक छोटी क्लिप भी शेयर की है।
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर अजय देवगन से भी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रहा गया। अभिनेता ने अक्षय के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘तू त्रिशूल लेके आ और मैं मां का आशीर्वाद… हम दोनों को शुभकामनाएं।’ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच की बातचीत चर्चा में आ गई है। जिस तरह से दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की फिल्मों पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है, उसने इनके फैंस को खुश कर दिया है।