UP CM: ‘मौलाना भूल गया था किसका शासन है, इन उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद आएंगी’- CM योगी का बड़ा बयान

By: PalPal India News
September 27, 2025

UP CM: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा पर बयान दिया है। आज शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें नहीं जाती हैं तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें और यही डेंटिंग पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा। सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 के बाद हमने कर्फ्यू नहीं लगने दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर और उन्हें सजा दिलाने का काम किया गया।

UP CM
UP CM
UP CM:  ‘डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है’

CM योगी ने कहा, “पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पात शुरू हो जाता था। अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें नहीं जाती हैं तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें और यही डेंटिंग पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा।”

UP CM
UP CM
UP CM: ‘उन्हीं की भाषा में समझाकर दिलाई सजा’

सीएम योगी ने आगे कहा, “वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है, उसे लगता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। क्या तरीका है ये आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं।

2017 के पहले यही यूपी के अंदर होता था और हम यही कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है।”

UP CM
UP CM
UP CM: ‘ऐसे लोगों के लिए बनाया बुलडोजर’

सीएम योगी ने कहा, “कोई भी इंसान अक्षम नहीं होता। अगर ऐसा है, तो इसका मतलब है कि कोई आयोजक नहीं है। यही तो हम कहते आए हैं जब बेईमान और भ्रष्ट लोग सत्ता हासिल करते हैं, तो वे उस सत्ता का उसी तरह से दोहन करते हैं, जैसे उत्तर प्रदेश ने पहचान के संकट का सामना किया था।

जो लोग जाति के नाम पर भड़काते हैं, परिवार के नाम पर भावनाओं का दोहन करते हैं, उन्हीं लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है। ये ऐसे लोग हैं जो उन परजीवियों की तरह हैं जो झूठे नारों से समाज को गुमराह करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *