IND vs PAK Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा Asia Cup 2025 का फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें फाइनल?

By: PalPal India News
September 27, 2025

IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 में तीसरी बार भिड़ने को तैयार हैं। लेकिन, इस बार मुकाबला पिछली दो भिड़ंत से अलग होगा। क्योंकि इस बार दांव पर होगा एशिया कप का खिताब।

एशिया कप 2025 के महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत में जीत हासिल कर एशिया की बादशाह बनने उतरेंगी।

Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?

टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया है। वहीं, पाकिस्तान ने भी दमदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में यह मुकाबला हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरा रहने वाला है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का TV और मोबाइल पर कैसे उठा सकते हैं लुत्फ

Live Streaming
Live Streaming

टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे। मतलब उनके बीच खिताबी मुकाबला होगा. एशिया कप 2025 में ये दोनों टीमों के बीच होने वाली तीसरी टक्कर होगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में खेले दोनों मुकाबलों को भारत ने जीता था। अब खिताबी जंग में भी टीम इंडिया की कोशिश पाकिस्तान को औंधे मुंह गिराने की होगी।

Live Streaming: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 8:00 बजे शाम से होगी। टॉस 7:30 बजे होगा। बता दें, इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पिछले 2 मैचों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Live Streaming
Live Streaming
Live Streaming: कहां देखें लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग?

भारत में फैंस इस मैच का TV पर सीधा प्रसारण Sony Sports नेटवर्क पर देख सकते हैं। फाइनल मैच का मोबाइल और लैपटॉप पर भी लुत्फ उठाया जा सकता है। इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Live Streaming: दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

Live Streaming
Live Streaming

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला सिर्फ दो देशों की जंग नहीं बल्कि पूरे एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टकराव है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए खिताब जीतता है या पाकिस्तान उसे रोककर इतिहास रचता है।

भारत-पाकिस्तान ने कब-कब जीता एशिया कप?

एशिया कप का ये 17वां एडिशन है. इससे पहले खेले 16 एडिशन में से 8 का विजेता भारत बना है. वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत इस टूर्नांमेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. भारत इस बार जहां अपने 9वें एशिया कप खिताब की ताक में है. वहीं पाकिस्तान की नजर तीसरी बार उसे जीतने पर है. भारत टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *