Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. इस समय एक्ट्रेस अपने मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वहीं, पिछले काफी समय से एक्ट्रेस 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.दीपिका पादुकोण की ‘8 घंटे शिफ्ट’ की डिमांड ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। जहां कई स्टार दीपिका की इस डिमांड को लेकर उनका समर्थन करते दिखे तो कुछ इसके खिलाफ नजर आए।
दीपिका ने मां बनने के बाद अपनी बेटी दुआ की परवरिश के चलते ये डिमांड उठाई है। जिसे लेकर बॉलीवुड स्टार अलग-अलग रिएक्शन देते दिखे। लेकिन, अब दीपिका की इस डिमांड से उनकी और फराह की दोस्ती जरूर खतरे में पड़ती नजर आ रही है। हाल ही में फराह खान अपने फूड व्लॉग में दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर चुटकी लेती नजर आई थीं, जिसके बाद अब कुछ ऐसा हुआ है, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है।
जिस वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई है. इस बीच अब जिस डायरेक्टर फराह खान के साथ दीपिका ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, उसी के साथ उनकी अनबन होती नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने ही इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. दीपिका ने साल 2007 में फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस बीच अब खबर आ रही है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. दरअसल, हाल ही में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर रोहित सर्राफ के घर पहुंचीं, जहां बातों-बातों में दीपिका पादुकोण का जिक्र हुआ।
इस पर फराह के कुक दिलीप पूछते हैं कि दीपिका उनके व्लॉग में कब आएंगी? इस पर फराह तुरंत कहती हैं- ‘अब दीपिका सिर्फ 8 घंटे शूट करती है, उनके पास व्लॉग पर आने के लिए समय नहीं है।’ फराह का ये जवाब काफी चर्चा में रहा। वहीं, फराह ने तो एक्ट्रेस के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी अनफॉलो कर दिया है.
फराह और दीपिका के अनफॉलो की खबर का क्या असली कारण है, इसकी वजह तो अब तक सामने नहीं आई है, ना ही दोनों की ओर से फिलहाल कुछ कहा गया है. लेकिन खबरें हैं कि फराह ने दीपिका की आठ घंटे की शिफ्ट को लेकर ताना मारा था.
फराह और दीपिका को लेकर कहा जा रहा है कि अब इनकी दोस्ती में तनाव पैदा हो चुका है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर फराह और दीपिका अब एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रही हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों ने कब और क्यों एक-दूसरे को अनफॉलो किया, लेकिन इसे लेकर नेटिजंस इस बात का अंदाजा जरूर लगा रहे हैं कि दोनों की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। इंस्टाग्राम पर ना तो दीपिका, फराह को फॉलो कर रही हैं और ना ही फराह, दीपिका और रणवीर को फॉलो कर रही हैं।
बता दें, दीपिका पादुकोण को फराह खान ने ही ‘ओम शांति ओम’ से लॉन्च किया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दीपिका की जोड़ी बनी थी। इसके बाद दीपिका ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी फराह के साथ काम किया। दोनों के बीच सालों से अच्छी दोस्ती रही है, लेकिन अब इनका इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना चर्चा का विषय बन चुका है।
ये अनफॉलो का मामला तब सामने आया, जब फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में कई बार दीपिका की आठ घंटे वाली शिफ्ट को लेकर तंज कसा. हाल ही में जब एक्टर रोहित सराफ वाले व्लॉग में फराहसे उनके कुक दिलीप ने पूछा था कि दीपिका उनके व्लॉग में कब आएंगी, तब डायरेक्टर ने कहा था- ‘दीपिका अब आठ घंटों की शिफ्ट करती हैं, उनके पास शो पर आने का टाइम नहीं है.’
वहीं, इससे पहले फराह खान एक्ट्रेस राधिका मदन से भी दीपिका को लेकर कमेंट कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो किया है. बता दें, 8 घंटे की शिफ्ट की वजह से दीपिका ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी.
दीपिका पादुकोण कुछ महीने पहले तब चर्चा में आ गई थीं, जब पहले संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ‘स्पिरिट’ में रिप्लेस कर दिया और फिल्म में उनकी जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली। इसके बाद प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल के निर्माताओं ने भी ऐलान किया कि दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसकी वजह अभिनेत्री की 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड बताई जा रही है।