MP News: दशहरा में मामा के घर आए 2 भाइयों की तालाब में डूबने से हुई मौत, गाँव में पसरा मौतम

By: PalPal India News
October 3, 2025

MP News: एमपी के कटनी स्थित भरतपुर गांव में आज उस वक्त मातम छा गया, जब मामा के घर छुट्टी मनाने आए दो भाइयों की दशहरे की दिन बाराती तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों भाइयों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने बच्चों को इस हालत में देखा तो फूट-फॅूटकर रोए, जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई.

MP News: मामा के घर दशहरा की छुट्टी मनाने आए

कटनी जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां भरतपुर गांव में मामा के घर दशहरा की छुट्टी मनाने आए भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाइयों को इलाज के लिए रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरेहटा निवासी 8 वर्षीय बेटे शिवांश पटेल और 10 वर्षीय वेदांत पटेल के रूप में पहचान हुई है। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

MP News
MP News

दरअसल, नवरात्र की छुट्टियों में शिवांश पटेल और वेदांत पटेल मामला के घर आए थे। दोनों खेल-खेल में तालाब के पास पहुंच गए। यहां पर नहाते समय गहराई में पहुंच गए। मामले की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की मदद दोनों भाइयों को तालाब से बाहर निकाला गया।

MP News: नहाते वक्त गहराई में चले गए बच्चे

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीठी के ग्राम बरेहटा में रहने वाले सुशील पटेल के बेटे शिवांश उम्र 8 वर्ष व शिवांश वेदांत 10 वर्ष नवरात्र व दशहरा की छुट्टी में अपने मामा के घर भरतपुर गांव आ गए थे. आज दोनों भाई घर के सामने खेलते खेलते बाराती तालाब नहाने के लिए चले गए. दोनों बच्चे उछलकूद कर नहाते वक्त गहराई में चले गए. बच्चों को डूबते देख लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

MP News
MP News
MP News: हादसे के बाद गांव में छाया मातम 

बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए, जिन्होने तलाश करते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *