तुर्किये के जंगलों में लगी भीषण आग, पानी का टैंकर पलटने की वजह से 2 लोगों की मौत

By: PalPal India News
July 28, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधितुर्किये के पश्चिमोत्तर में बर्सा शहर के बाहर जंगलों में भयानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ ही जून के अंत से अब तक आग से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। समाचार एजेंसी ‘आईएसए’ के अनुसार, मारे गए दोनों लोग पानी के एक टैंकर के नीचे से निकल रहे थे। टैंकर का इस्तेमाल जंगल की आग बुझाने के लिए किया जाता था जो पलट गया था। टैंकर पलटने की वजह से घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।

तुर्किये के चौथे सबसे बड़े शहर बर्सा के आसपास इस सप्ताह के अंत में भीषण आग लगी था जिससे 3,500 से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। तापमान में असामान्य वृद्धि, शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग की तीव्रता बढ़ी है। तुर्किये समेत पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी है। बर्सा के आसपास लगी आग तुर्किये में पिछले महीने हुई आग की कई घटनाओं में से एक है। हालांकि, अग्निशमन दल ने कई मकानों को जलने से बचा लिया है, लेकिन जंगल का बड़ा हिस्सा राख हो गया है तुर्किये के वन मंत्री इब्राहिम युमाकली ने बताया है कि तुर्किये में कम से कम 44 अलग-अलग जगह आग लगी है। बर्सा के अलावा कराबुक (उत्तर-पश्चिम) और काह्रमांमारस (दक्षिण) में लगी आग सबसे गंभीर हैं।

One response to “तुर्किये के जंगलों में लगी भीषण आग, पानी का टैंकर पलटने की वजह से 2 लोगों की मौत”

  1. […] करने वाली घटना सामने आई है. यहां जंगल में पत्थरों के बीच एक नवजात बच्चे को […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *