Airtel देने वाला है अपने करोड़ों यूजर्स को झटका, कंपनी ने दिए रिचार्ज प्लान महंगा करने के संकेत

By: PalPal India News
August 7, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधिAirtel एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान महंगा करने वाला है। इस बात के संकेत कंपनी ने खुद दिए हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल एक बार फिर से टैरिफ बढ़ाने के पक्ष में है। पिछले साल जुलाई में एयरटेल समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, जिसके बाद लाखों की संख्यां में यूजर्स ने BSNL का रूख किया था। एक बार फिर से निजी कंपनियां अपने प्लान महंगा करने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, फिलहाल एयरटेल ने इसके संकेत दिए हैं। इससे पहले वोडाफोन-आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदरा ने भी टैरिफ बढ़ाए जाने की बात कही थी।

कंपनी के चेयरमैन ने दिए संकेत

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने पहली तिमाही के अर्निंग कॉल्स के दौरान कहा, ‘भारत में मूल्य निर्धारण की संरचना काफी विषम है। एंट्री लेवल पर या इससे ठीक ऊपर, आपको इतना अधिक डेटा बेनिफिट्स, कॉलिंग और मैसेजिंग मिलते हैं, कि आपके पास वास्तव में अपग्रेड करने का कोई कारण नहीं बचता है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जहां जो लोग (अमीर) अफोर्ड कर सकते हैं, वे कम भुगतान कर रहे हैं और गरीब (जो अफोर्ड नहीं कर सकते हैं) आप जानते हैं, हमें अब गरीबों से शुल्क लेने की आवश्यकता नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *