सस्ता हो गया एयरटेल का 5G प्लान, अनलिमिटेड डेटा और कई बेनिफिट्स

By: PalPal India News
July 13, 2025

नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने करोड़ों प्रीपेड ग्राहकों को तोहफा देते हुए अनलिमिटेड 5G डेटा वाला एंट्री-लेवल प्लान सस्ता कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब महज 349 रुपये में आप सुपरफास्ट 5G स्पीड का मजा उठा सकते हैं. पहले Airtel का ऐसा सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान 379 रुपये में आता था. लेकिन अब यह सुविधा 349 रुपये वाले प्लान के साथ भी मिल रही है. यानी अब 30 रुपये सस्ते में भी वही बेनिफिट्स मिल रहे हैं. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है, यानी कुल 56GB डेटा. साथ ही मिलती है अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS.

इतना ही नहीं, अगर आप 5G नेटवर्क वाले इलाके में रहते हैं और आपका फोन 5G सपोर्ट करता है, तो आपको बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.

इस प्लान में फ्री हैलोट्यून की सुविधा है. साथ ही आपको स्पैम कॉल और SMS अलर्ट का फायदा मिलेगा, जिससे आपको फ्रॉड कॉल्स से सावधान रहने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, अब एयरटेल ने इसमें Airtel Xstream ऐप का एक्सेस भी जोड़ दिया है, जिससे आप OTT कंटेंट का मजा भी ले सकते हैं.

पहले इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा ही मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या हैवी इंटरनेट यूज करते हैं.

कॉलिंग ज्यादा, डेटा कम वाला नया प्लान- अगर आप डेटा से ज़्यादा कॉलिंग पर ध्यान देते हैं, तो एयरटेल का नया 189 रुपये वाला प्लान आपके लिए है. यह प्लान 21 दिनों की वैलिडिटी देता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 1GB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट यूज़ पर 50 पैसे/MB का चार्ज लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *