स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में अलर्ट, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान शहीद

By: PalPal India News
August 13, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर से आतंकियों की ओर से जा रही घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सुरक्षा बलों न नाकाम कर दिया है। बारामूला और उरी जैसे संवेदनशील इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चिरुंडा गांव घुसपैठ की कोशिश की गई. हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते इस कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान आसपास के इलाकों में गोलियों की आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते के दौरान कई मुठभेड़ देखने को मिली हैं. सुरक्षाबल स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कोई भी चूक नहीं होने दे रहे हैं.

3 जगहों पर हुए थे एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़, कठुआ, बारामूला में एक हफ्ते पहले भी एक साथ 3 जगहों पर एनकाउंटर किए गए थे.बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सिक्योरिटी फोर्सेज ने 4 दहशतगर्दों को मार गिराया था. सेना ने उस समय गोला-बारूद भी बरामद किया है. पिछले हफ्ते 2 जवान शहीद और 2 जवान जख्मी हो गए थे. जम्मू-कश्मीर इलाके में एक हफ्ते के भीतर ये दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें सेना के जवान शहीद हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *