Asia Cup 2025: पाकिस्तान होगा एशिया कप से बाहर? हैंडशेक विवाद के बाद फंसा अपने ही जाल में पाकिस्तान

By: PalPal India News
September 16, 2025

Asia Cup टीम इंडिया से एशिया कप के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की एक के बाद एक लगातार बदनामी हो रही है। लगातार हो रही तौहीन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुधरने के लिए तैयार नहीं है।  पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक से इनकार क्या कर दिया, पाकिस्तान को तो जैसे मिर्ची लग गई? उन्होंने उसे तिल का ताड़ बना दिया. उसे लेकर शिकायत कर दी.

उस मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर दी. और, जब इतने से भी मन नहीं भरा तो ICC को धमकी भी दे डाली कि अगर उन्होंने एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया तो UAE के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे. अब तो पाकिस्तान को एक और दफा मुंह की खानी पड़ेगी। इस बात की पूरी उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम क्या एशिया कप से बाहर हो जाएगी या फिर एक और अपमान को झेलती हुई नजर आएगी।

asia cup
asia cup

Asia Cup: पीसीबी की डिमांड मानने को तैयार नजर नहीं आ रहा है आईसीसी

एशिया कप में पाकिस्तान और UAE का मैच 17 सितंबर को खेला जाना है. यही वो मैच है, जिसे लेकर पाकिस्तान की टीम ने बगावत की है. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाए जाने पर उसमें खेलने से इनकार किया है. लेकिन, अब सवाल ये है कि अगर पाक टीम ने वो मैच नहीं खेला तो फिर टूर्नामेंट में उसका सफर आगे बढ़ेगा कैसे? पाकिस्तान के सामने ये सवाल UAE की ओमान पर जीत और रिपोर्ट के मुताबिक उसकी दी हुई धमकी पर ICC के संभावित फैसले के बाद आ खड़ा हुआ है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद पीसीबी ने मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी की थी। खबर तो यह भी है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेगी।

दरअसल ​क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि आईसीसी ने अभी तक पीसीबी के मैच रेफरी बदलने के अनुरोध पर कोई भी रिएक्शन ​नहीं दिया है, साथ ही ऐसा कुछ भविष्य में होगा, इसकी भी संभावना कम है। हालांकि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आईसीसी ने मोहसिन के अनुरोध का कोई आधिकारिक उत्तर दिया है कि नहीं, लेकिन पीसीबी की सुनवाई नहीं होगी।

asia cup
asia cup

Asia Cup: मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की कोई भूमिका ही नहीं

दरअसल खबर ये है कि आईसीसी का मानना है कि पीसीबी की ओर से जो डिमांड रखी गई है, उसे मानने के कोई भी पर्याप्त आधार नहीं हैं, लिहाजा बिना किसी वजह के एंडी को हटाने का कोई मतलब नहीं है। बताया जाता है कि आईसीसी के भीतर इस बात को लेकर आमराय बनी है कि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलने का फैसला किया तो इसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट की कोई भूमिका ही नहीं। ये सूर्या का अपना फैसला था।

इतना जरूर है कि एंडी की ओर से पाकिस्तानी कप्तान को पहले ही इस बारे में बता दिय हो, ताकि लाखों लोगों के बीच सलमान को शर्मिंदगी से बचाया जा सके। पता चला है कि आईसीसी की ओर ये भी माना जा रहा है कि बिना किसी ठोस वजह के अगर मैच रेफरी को हटाया जाएगा तो इससे गलत मिसाल कामय होगी। अब सवाल ये है कि भारतीय खिलाड़ियों के हाथ ना मिलाने के चलते बेइज्जती झेल चुका पाकिस्तान, क्या UAE के खिलाफ मैच में एक और बेइज्जती झेलने को तैयार है?

asia cup
asia cup

Asia Cup: मैच के बाद हाथ मिलना कतई जरूरी नहीं 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाए, इसके बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और कहां जाएं। हालांकि आईसीसी की किसी भी रूल बुक में नहीं लिखा है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाएं। ये खिलाड़ी खेलभावना के तहत करते हैं। भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने 14 सितंबर की रात को ही खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया था कि खेलभावना से भी बड़ी कोई चीज होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *