BSNL: 345 रुपये में 60 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी, कॉल‍िंग और डेटा

By: PalPal India News
February 13, 2025

अगर आप महंगे र‍िचार्ज प्‍लान से परेशान हो गए हैं तो BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड एक ऐसा र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आया है, ज‍िसमें आपको 60 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है, वो भी 345 रुपये में. यह प्लान देश में सबसे किफायती 60 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी वाले प्लान में से एक है. हालांकि BSNL ने अभी तक हर जगह 4G लॉन्च नहीं किया है, लेकिन ऐसा करने की प्रक्रिया में है. अब तक, BSNL ने 65,000 से अधिक साइटों को ऑन-एयर कर दिया है.

BSNL का 345 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो कम कीमत पर अपने सिम को चालू रखना चाहते हैं और साथ ही हर रोज हल्‍के फुल्‍के डेटा का इस्‍तेमाल भी करते हैं. आइए जानते हैं क‍ि BSNL के 345 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

BSNL के 345 प्रीपेड प्‍लान
BSNL का 345 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 60 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी के साथ आता है. यह यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्व‍िस देता है. इसके साथ ही, यूजर्स को हर द‍िन 100 SMS और 1 जीबी डेली डेटा मिलता है. अगर यूजर्स को ज्यादा डेटा चाहिए तो वे 347 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं. इस प्लान की कीमत 345 रुपये वाले प्लान से 2 रुपये ज्यादा है. हालांकि, इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2 जीबी डेली डेटा मिलता है. 347 रुपये वाला प्लान 54 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी देता है. इसलिए 345 रुपये वाले प्लान से अगर इसकी तुलना करें तो बहुत बड़ा अंतर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *