BSNL: बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क लॉन्च कर बोले पीएम मोदी, PM मोदी ने दिया देशवासियों को तोहफा

By: PalPal India News
September 27, 2025

BSNL: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से 60,000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इसमें BSNL की स्वदेशी 4त्र सेवा की शुरुआत भी की गई. इसके अलावा 8 आईआईटी के विस्तार की आधारशिला और संबलपुर में 5 किमी फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक समय क्चस्हृरु पर मीम बनाए जाते थे. हालांकि आज बीएसएनएल ने इतिहास रच दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल 4जी की शुरुआत करते हुए कहा कि पहले 2 जी, 3जी पर क्या-क्या मीम बनाए जाते थे, लेकिन अब अपनी मेहनत से बीएसएनएल ने नया इतिहास रचा है. इसके लिए नौजवानों को बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में इंडस्ट्री हजारों नौजवानों के लिए रोजगार पैदा करेगा. हर गरीब तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के प्रति ओडिशा का प्रेम और लगाव विश्व प्रसिद्ध है. डबल इंजन सरकार के प्रयासों से ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा है.

BSNL
BSNL
BSNL: ने 4जी तकनीक विकसित की

उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें गर्व है कि आज हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है. बीएसएनएल ने 4जी तकनीक विकसित कर ली है और भारत दुनिया के उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास पूरी तरह से स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है.’ बता दें कि इस लिस्ट में अभी तक स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश ही शामिल थे.

BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में TCS (Tata Consultancy Services) ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, Tejas Networks ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया. पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है. यह दिखाता है कि भारत टेलिकॉम सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

BSNL
BSNL
ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रही

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशा वासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढऩे का संकल्प लिया था. ये संकल्प था-विकसित ओडिशा, आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है. आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है. आज से, बीएसएनएल का एक नया अवतार भी सामने आया है. क्चस्हृरु की स्वदेशी 4जी सेवाओं का शुभारंभ हो गया है.

हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ीं 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्र आईआईटी में पढ़ सकेंगे.

उन्होंने बीएसएनएल की स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों की शुरुआत की. मोदी ने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. जून 2024 में ओडिशा में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से 15 महीने में प्रधानमंत्री का यह छठा दौरा है.

BSNL
BSNL
BSNL: वापस आ सकते हैं ग्राहक

4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा और जो लोग नेटवर्क की समस्या के कारण BSNL छोड़ चुके थे, वे भी वापस आ सकते हैं. BSNL का 4G नेटवर्क इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सके. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक BSNL 5G सेवा शुरू हो जाएगी.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि इस पहल से पूरे देश में 100 प्रतिशत 4G कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे हर नागरिक की डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी.  उन्होंने कहा कि ये पहलें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग हैं, जो भारत को टेलीकम्युनिकेशन के सेक्टर में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर की और लिखा, ‘भारत को जोड़ने के 25 वर्ष, स्वदेशी ताकत पर आधारित भविष्य. बीएसएनएल अपनी सिल्वर जुबली ‘मेड इन भारत’ 4जी क्रांति के साथ मना रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *