cylinder price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार, 1 अक्तूबर 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। महीने का पहला दिन 1 अक्टूबर यानी बुधवार को लोगों को महंगाई का झटका लगा है.
क्योंकि देश की तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें भी बुधवार 1 अक्टूबर से ही लागू हो गई हैं. महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब आज से 1580 रुपये की जगह 1595 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एलपीजी सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये बढ़े हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि ये बढ़ोतरी व्यावसायिक गैस सिलेंडर यानी 19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमतों में हुई हैं. जबकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.
गुड रिटर्न्स वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से सटे नोएडा में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 15.50 महंगा होकर 1595.50 रुपये का हो गया है. जो पहले 1580 रुपये में मिल रहा था. बता दें कि सितंबर में नोएडा में कमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता हुआ था. फिलहाल यहां 14.2 किग्रा वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 85.50 रुपये में मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 15.50 रुपये महंगा होकर 1595.50 रुपये का हो गया है. जबकि 14 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर यहां 853 रुपये में मिल रहा है.
19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में भी 16 रुपये बढ़कर 1547 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा हो गया है और यह 1 अक्तूबर से 1754 रुपये में मिल रहा है।
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा कीमतों पर नजर डालें तो यह सिलेंडर दिल्ली में ₹853.00, कोलकाता में ₹879.00, मुंबई में ₹852.50 और चेन्नई में ₹868.50 में मिल रहा है।
वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1700.50 रुपये का हो गया है. वहीं 14 किग्रा वाला सिलेंडर यहां 879 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये चढ़कर 1547 रुपये में मिल रहा है तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 852.50 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये बढ़कर 1754.50 रुपये का हो गया है. जबकि 14 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 868.50 रुपये में मिल रहा है.
उधर बिहार की राजधानी पटना में 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये चढ़कर 1845.50 रुपये हो गए हैं. तो वहीं 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर 942.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं लखनऊ में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1718 तो घरेलू गैस सिलेंडर 890.50 रुपये में मिल रहा है. जयपुर में व्यावसायिक सिलेंडर 1623.50 और घरेलू गैस सिलेंडर 856.50 रुपये में मिल रहा है. वहीं गुरुग्राम में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 861.50 तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1612 रुपये हो गई है.
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर महीने के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल या एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे इसकी कीमत औसतन 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गई है।घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के लिए एटीएफ की कीमत दिल्ली में 93,766.02 प्रति किलोलीटर है। इसी तरह, मुंबई में 87,714.39 रुपये प्रति किलोलीटर है। कोलकाता में 96,816.58 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 97,302.14 रुपये प्रति किलोलीटर है। यहां बता दें, 1 किलोलीटर एटीएफ 1000 लीटर के बराबर होता है।
एटीएफ की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक बढ़ती चिंता का विषय है, क्योंकि ईंधन आमतौर पर किसी एयरलाइन के कुल परिचालन व्यय का लगभग 30% से 40% होता है। गौर करने वाली बात यह है कि ये बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब एयरलाइंस आगामी छुट्टियों के दौरान यात्रा की मांग में वृद्धि की तैयारी कर रही थीं।