Smart Meters: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर एमपी में नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर, इतने साल तक की लगी रोक

By: PalPal India News
October 4, 2025

Smart Meters: राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 31 मार्च 2028 तक टाल दी है। तकनीकी समस्याओं के चलते लगातार बढ़ते विरोध के चलते अवधि बढ़ाई गई है। मध्य प्रदेश के हर घर में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान टल गया है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 31 मार्च 2028 तक टाल दी है. तकनीकी समस्याओं के चलते लगातार बढ़ते जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध के कारण इस अवधि को बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि, पूर्व क्षेत्र, मध्य और पश्चिम विद्युत वितरण क्षेत्र की कंपनियों ने आयोग से स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता की अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. उपभोक्ताओं को राहत देते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य मीटर लगाने की स्वीकृति दे दी गई है. कंपनियों का तर्क था कि, स्मार्ट मीटर मात्र बिजली खपत मापने का एक यंत्र नहीं है, बल्कि एक वृहद विद्युत प्रणाली है, जिसके चलते इसे सामान्य मीटर के स्थान पर लगाया जा रहा है.

Smart Meters
Smart Meters
Smart Meters: बढ़ते विरोध के का कारण हुआ फैसला

प्रदेशभर के कई शहरों में चल रहे विरोध के बीच बिजली कंपनियों में उपभोक्ताओं के मन में बनी शंकाओं और मीटर में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के बजाए हर घर में स्मार्ट मीटर तेजी से लगाने का काम चल रहा था. कई जगहों पर खामियां सामने आईं, जिसके चलते विरोध शुरु हो गया. बताया जा रहा था कि, इसकी वजह से उनका बिजली खपत था उतना ही है, लेकिन बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद कई जगह मीटर जलाकर प्रदर्शन चत किए गए.

Smart Meters: लगाए गए स्मार्ट मीटरों पर असमंजस बना

हालांकि, अब बड़ा सवाल ये है कि, जिन घरों में सामान्य मीटर निकाल कर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, उन्हें बदला जाएगा या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कंपनियों की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Smart Meters: कंपनी ने दिए हैं ये तर्क
  • फिलहाल पूरे देश में स्मार्ट मीटर की कमी बनी हुई है।
  • आरडीएसएस योजना के तहत मीटरिंग प्रोजेक्ट में कई समस्याएं हैं।
  • टेंडर प्रक्रिया में देरी हो रही है।
  • अलग-अलग डिस्काम्स की अपनी-अपनी समस्याएं हैं।
Smart Meters
Smart Meters
Smart Meters: उपभोक्ताओं को मिलेंगी ये राहत
  • बिजली कंपनियां शहरी क्षेत्र में नए कनेक्शन के तहत स्मार्ट मीटर न होने पर सामान्य मीटर भी लगा सकेंगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र में नान-स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं।
  • पुराने खराब, जले, रुके हुए मीटर भी अब 31 मार्च 2028 तक बदले जा सकेंगे।
Smart Meters: फैक्ट फाइल
  • 1.37 करोड़ स्मार्ट मीटर मप्र में लगाए जाने हैं।
  • 38.47 लाख पहले चरण में स्वीकृत।
  • 99.22 लाख दूसरे चरण में स्वीकृत।
  • 12.56 लाख मीटर तीनों डिस्काम ने अब तक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *