Delhi News: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले दर्ज,पोल खुलते ही हुआ फरार

By: PalPal India News
September 24, 2025

Delhi News: दिल्ली के एक आश्रम में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पढऩे वाली 17 छात्राओं ने आश्रम संचालक स्वामी चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने आश्रम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं संचालक की पोल खुलते ही वह फरार हो गया है. मामला वसंत कुंज के एक आश्रम का है.

बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने बाबा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वे मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही हैं. छात्राओं के आरोप के द श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पीए मुरली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज कर लिया है.

Delhi News
Delhi News
Delhi News: 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए

4 अगस्त 2025 को श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली ने शिकायत दी थी कि स्वामी चैतन्यानंद ने शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) में पढ़ रही EWS स्कॉलरशिप पर PGDM कर रहीं छात्राओं के साथ गलत हरकतें की हैं।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने सीधे-सीधे आरोप लगाए कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज, गंदी भाषा और शारीरिक छेड़छाड़ करता था। छात्राओं ने ये भी कहा कि कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन कर्मचारी उन्हें दबाव डालकर स्वामी की गलत मांगें मानने को कहती थीं।

Delhi News: पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

वसंत कुंज (नार्थ) थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आश्रम में दो बैच चल रहे हैं, जिनमें करीब 35 छात्राएं पढ़ती हैं. इनमें से 17 छात्राओं ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि आश्रम संचालक चैतन्यानंद सरस्वती ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज कब्जे कर लिए हैं. साथ ही संस्थान के हार्ड डिस्क को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 16 पीडि़ताओं के बयान दर्ज कराए गए हैं.

Delhi News
Delhi News
Delhi News: शृंगेरी आश्रम ने दी छात्राओं के आरोपों पर सफाई

अब इस पूरे मामले में दक्षिणामन्या श्री शारदा पीठ, शृंगेरी आश्रम ने सफाई दी है. आश्रम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था. पीठ ने उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है. उनके आचरण और गतिविधियां अवैध, अनुचित और पीठ के हितों के खिलाफ रही हैं. जिसके चलते उनसे पीठ के सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं. स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के अवैध कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है.

Delhi News: जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इसी साल 4 अगस्त को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया गया कि स्वामी चैतन्यानंद ने ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की. पुलिस ने अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं जिनमें से 17 छात्राओं ने कहा है कि स्वामी चैतन्यानंद ने उनके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया, उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की. पीडि़ता छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ ने भी इस मामले में स्वामी चैतन्यानंद का साथ दिया. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं पर उनकी मांगें मानने का दबाव बनाया.

Delhi News
Delhi News
Delhi News: वॉर्डन पर लगा संचालक से मिलवाने का आरोप

यही नहीं पीडि़त छात्राओं ने आश्रम की कुछ वॉर्डन पर भी उन्हें संचालक से मिलवाने का आरोप लगाया है. पीडि़त छात्राओं ने धारा 164 सीआरपीसी के तहत अदालत में अपने बयान दर्ज कराए हैं. मामला सामने आने के बाद आरोपी आश्रम संचालक फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला है. इस दौरान पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी वॉल्वो कार पर फर्जी एंबेसी यानी यूएन का नंबर प्लेट लगाकर घूमता था. उसने वॉल्वो कार पर 39 यूएन 1 लिखी नंबर प्लेट लगा रखी थी. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि यूएन ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *