‘सूरज नहीं देखा, कपड़ों में फंगस लग गई’, मर्डर केस में जेल में बंद एक्टर ने जज से जहर देने की लगाईं गुहार

By: PalPal India News
September 10, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि। रेणुकास्वामी केस में जेल में बंद कन्नड़ एक्टर दर्शन के लिए अब जेल में दिन काटना मुश्किल होता जा रहा है। रेणुकास्वामी मर्डर केस में सलाखों के पीछे पहुंचे दर्शन को पिछली बार परप्पना अग्रहारा जेल में शाही सुविधाएं दी गई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने परप्पना अग्रहारा जेल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद जेल अधिकारियों ने दर्शन को कोई सुविधा नहीं दी। उन्हें जेल में किसी सामान्य विचाराधीन कैदी की तरह ही रखा जा रहा है। ऐसे में एक्टर अब जेल की जिंदगी से बुरी तरह परेशान हो चुके हैं और उन्होंने जज साहब के सामने जहर दिए जाने की गुहार लगाई है।

कई दिनों से नहीं देखी सूरज की रोशनी

एक्टर दर्शन के लिए अब जेल में रहना मुश्किल ही नहीं नगबार भी होता जा रहा  है। न ही उन्हें बाहर निकलने की इजाजत है, जिसके चलते उन्होंने कई दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है। दर्शन के अनुसार, उन्हें परप्पना अग्रहारा में उन्हें चादर भी नहीं दी जा रही, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट का रुख किया है। दर्शन ना तो जेल का खाना खा पा रहे और ना ही उन्हें नींद नहीं आ रही है, जिसके चलते वह काफी परेशान हैं और उनका वजन भी कम हो गया है।

मुझे जहर दे दीजिए- दर्शन

जेल में सुविधाएं न मिलने से दर्शन बेहद परेशान हैं और उन्होंने जज के सामने जहर देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- ‘मेरे कपड़ों से बदबू आती है, फंगस लग गया है। मैं अब ऐसे नहीं जी सकता, प्लीज मुझे जहर दे दीजिए। मेरे लिए यहां जिंदगी सहनशक्ति से बाहर हो गई है। यहां गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुझे जहर देने का आदेश करवा दीजिए, किसी और को नहीं, सिर्फ मुझे।’

ऐसा नहीं किया जा सकता- जज

दर्शन की बात सुनकर जज कहते हैं कि ये चीजें नहीं की जा सकतीं। ऐसा नहीं हो सकता। इसी के साथ कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए आरोप तय करने के मामले में सुनवाई स्थगित कर दी है। बता दें, दर्शन को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने की अनुमति दी गई है, इसके बाद भी उनके परिजन उनसे मिलने नहीं आ रहे। कभी-कभी एक्टर की पत्नी विजयलक्ष्मी आती हैं, लेकिन बेटा, मां, भाई में से कोई उनसे मिलने नहीं पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *