EOW: एमपी के मंडला स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पम्प के पास 60 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे DPC अरविंद विश्वकर्मा को जबलपुर से पहुंची आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने उस वक्त पकड़ा है. जब वे अपनी पत्नी आरती के माध्यम से रुपया ले रहे थे. इस मामले में EOW की टीम ने एपीसी अवधेश नारायण पांडेय को भी पकड़ा है. दोनों ने पीडि़त रविंकांत नंदा से रिश्वत की मांग की थी.
इस संबंध में EOW टीम के अधिकारियों ने बताया कि रविकांत पिता कुंवरमन नंदा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम ककैया बिछिया के स्कूल विद्या निकेतन का जर्जर भवन होने के कारण SDM बिछिया ने 25 जून 2025 को सील कर दिया गया था. रविकांत ने स्कूल भवन का मरम्मत कार्य पूर्ण होने उपरांत स्कूल को पुन: खोलने के लिए शिक्षा विभाग मण्डला में पदस्थ DPC अरविंद विश्वकर्मा को आवेदन दिया. DPC मण्डला को स्कूल का मौका निरीक्षण करके सील खोले जाने के लिये प्रतिवेदन देना था. DPC और उनकी टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण कर लिया गया.
इसके बाद DPC अरविंद विश्वकर्मा एवं APC अवधेश नारायण पाण्डेय द्वारा उपरोक्त रिपोर्ट प्रार्थी के पक्ष में दिये जाने के एवज में रविकांत नंदा से 60000 रुपए रिश्वत की मांग की गई. जिसकी शिकायत रविकांत नंदा ने जबलपुर पहुंचकर EOW SP से की. शिकायत के बाद आज गुरुवार को DPC अरविंद विश्वकर्मा द्वारा मण्डला में स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप में रविकांत नंदा से अपनी पत्नी के माध्यम से रिश्वत की रकम 60000 रूपये लिए.
तभी EOW की टीम ने दबिश देकर डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा को रिश्वती रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इस मामले में EOW की टीम ने APC अवध नारायण पांडेय को भी गिरफ्तार किया है. EOW की टीम ने डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, आरती विश्वकर्मा व अवधेश नारायण पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 की धारा 7 (ए) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है.
आवेदक-
रविकांत पिता कुंवरमन नन्दा उम्र 31 वर्ष, ग्राम ककैया तहसील बिछिया जिला मण्डला
आरोपी-
अरविंद पिता स्वर्गीय सरमन लाल विश्वकर्मा पद जिला परियोजना समन्वयक (DPC) शिक्षा विभाग मण्डला वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी मण्डला स्थायी पता 108 अहिंसा चौक,विजय नगर जबलपुर
-श्रीमति आरती विश्वकर्मा पति अरविंद विश्वकर्मा
-अवधेश नारायण पिता जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, पद सहायक परियोजना समन्वयक (APC) शिक्षा विभाग पता प्रज्ञा नगर, देवद