पलपल इंडिया प्रतिनिधि। जबलपुर शहर के माउंटेन मैन अंकित सेन जो की हाल ही में मलेशिया के सब से ऊंचे शिखर माउंट किनाबालू मैं भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए गए थे. पर 27 तारीख शाम 5:00 बजे से भारी बारिश और तेज हवाए चलने लगी उनका हौसला इतना बड़ा था कि वह बारिश में ही आगे बढ़ते रहे और 3788 मीटर मै ही भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया.
अंकित को दुःख है की 9 साल मे ऐसा पहली बार हुआ की वह किसी माउंटेन के सबमिट से 300 मीटर पहले से लौट रहे हैं. अंकित का लक्ष्य बड़ा है अंकित को सात महाद्वीप में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराना है जिसमें से अभी तक तीन महाद्वीप में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहरा चुके हैं. जिनमें अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया है.