इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 में भारत को 5 रन से हराया

By: PalPal India News
July 5, 2025

ओवल. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला ओवल में खेला गया. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराया है, फिर भी टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सोफिया डंकली ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। वहीं, डैनी वायट-हॉज ने भी 42 गेंदों में 66 रन बनाए और दोनों के बीच अहम साझेदारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा (4 ओवर, 27 रन, 3 विकेट) और अरुंधति रेड्डी (4 ओवर, 32 रन, 3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि नल्लापुरेड्डी चारणी को भी दो सफलताएं मिलीं, लेकिन इंग्लैंड का आक्रामक अंदाज़ उन्हें 171 रनों तक पहुंचा गया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी. शैफाली ने 25 गेंदों में 47 रन ठोक डाले जबकि मंधाना ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई, जिसने उम्मीदें जगाईं. हालांकि बीच के ओवरों में रन गति धीमी हुई और हरमनप्रीत कौर (17 गेंदों में 23 रन) भी तेज़ी से रन नहीं बना सकीं. अंतिम ओवरों में रन रेट बढ़ता गया और इंग्लैंड की सधी हुई गेंदबाजी के चलते भारत लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गया.

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में लॉरेन फिलर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि सोफी एक्लेस्टन और इज़ी वोंग को 1-1 विकेट मिला. डेथ ओवर्स में इंग्लैंड ने दबाव बनाए रखा और भारत को खुलकर खेलने नहीं दिया. इस मुकाबले की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रही सोफिया डंकली, जिनकी तेज़तर्रार 75 रनों की पारी ने इंग्लैंड की जीत की नींव रखी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है और अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.

One response to “इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 में भारत को 5 रन से हराया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *