Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में रेल कर्मचारी द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ कई बार रेप करने मामला की घटना आई है. वारदात को पीड़िता के पिता के दोस्त ने ही अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
टीआई अमित सोनी के मुताबिक 34 वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी में रहती है. जबकि आरोपी बटन दोहरे उर्फ बबलू युवती के पिता का दोस्त है. इसलिए उसका घर पर आना जाना था. आरोपी भोपाल में रेलवे ऑफिस में क्लर्क के पद पदस्थ है. आरोपी ने युवती को झांसा देते हुए कहा कि वह उसकी रेलवे में नौकरी लगवा देगा.
यह मामला भोपाल के बागसेवनिया इलाके का है। 34 वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी में रहती है। आरोपी बटन दोहरे उर्फ बबलू, युवती के पिता का दोस्त है। इसलिए उसका घर पर आना-जाना था। बबलू रेलवे में क्लर्क के पद पर काम करता है। पुलिस के टीआई अमित सोनी ने बताया कि आरोपी ने युवती को रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया। उसने कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए दो साल पहले होटल में बुलाया, जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. करीब दो साल से वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. कई बार रेप करने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता की नौकरी नहीं लगवाई तब उसने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बता दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार रेप किया लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई। तब उसने पूरी बात अपने परिवार को बताई। गुरुवार 25 सितम्बर को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी रेल कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी बबलू उसके पिता का दोस्त होने के कारण उनके घर आता-जाता था। उसने पीड़िता को विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पीड़िता को यह भी धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर के कारण पीड़िता इतने दिनों तक चुप रही। लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला गया, तो उसने अपने परिवार को सारी बात बता दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 (रेप) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले भी किसी और के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।