टेक्सास में सोना-चांदी बनी कानूनी मुद्रा, अब खरीदारी में हो सकेगा इस्तेमाल

By: PalPal India News
July 2, 2025

न्यूयार्क। अमेरिका के टेक्सास राज्य से एक अनोखी और बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने हाउस बिल 1056 पर साइन कर दिया है, जिससे सोना और चांदी को कानूनी मुद्रा (Legal Tender) का दर्जा मिल गया है। अब टेक्सास के नागरिक रोजमर्रा की खरीदारी में भी इन धातुओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गवर्नर एबॉट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी और लिखा, “मैंने ऐसा कानून साइन किया है जो टेक्सासवासियों को रोजमर्रा के लेन-देन में सोने और चांदी का उपयोग करने की अनुमति देता है। यह अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद 1, अनुभाग 10 का पालन करता है।”

2027 तक लागू होगा पूरा सिस्टम

यह कानून 2027 तक पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य के कॉम्पट्रोलर (वित्त अधिकारी) को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सोने और चांदी की वैल्यू तय करें और एक डिजिटल डेबिट कार्ड सिस्टम तैयार करें। इस सिस्टम के जरिए नागरिक अपने पास मौजूद सोना-चांदी को जमा करवा सकेंगे, और खरीदारी के समय उस मूल्य को डॉलर में बदलकर भुगतान कर सकेंगे।

फिलहाल, ट्रांजैक्शन फीस, मर्चेंट नेटवर्क और अन्य तकनीकी पहलुओं पर काम जारी है। दुकानदारों को इस सिस्टम से कैसे जोड़ा जाएगा, इस पर योजनाएं बन रही हैं, लेकिन अंतिम स्वरूप अभी तय नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *