Gwalior News: पति के ड्यूटी पर जाते ही प्रेमी को बुला लेती थी पत्नी, हुआ विवाद, सुलह कराने गए बुजुर्ग को ही मार दिया

By: PalPal India News
September 26, 2025

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रेमी और प्रेमिका के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे बुजुर्ग की प्रेमी ने गला दबा कर हत्या कर दी। दरअसल यह घटना माधोगंज थाना क्षेत्र की गुड़ा पहाड़ी का है। जहाँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके साथ ही आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Gwalior News: जानिये क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर शहर के माधोगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा पहाड़ी पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता है। पति जब गार्ड की नौकरी के लिए के लिए चला जाता तो पत्नी अपने प्रेमी दिलीप को घर बुला लेती थी। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ। पति नौकरी पर चला गया तो पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका में विवाद शुरू हो गया।

Gwalior News
Gwalior News
Gwalior News: सुलह कराने गए बुजुर्ग की हत्या

विवाद सुनकर पास में ही रह रहे बुजुर्ग संतोष कुशवाहा मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने लगे। बुजुर्ग ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तभी आक्रोशित प्रेमी ने बुजुर्ग संतोष कुशवाहा का गला पकड़ लिया और उसके बाद गला दबा कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी दिलीप जाटव मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर माधोगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *