पलपल इंडिया प्रतिनिधि। हाउसफुल-5 आज सिनेमाघरों में आज से दे रही दस्तक। फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग के जरिए 5.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। अब तक फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी 94 हजार से ज्यादा टिकटों की सेल हो चुकी है। साथ ही रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए बीते 5 दिनों में कुल 5.4 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अक्षय कुमार समेत कुल 2 दर्जन सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ एक अनोखे प्रयोग की नींव रख रही है और आज सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहली बार 2 एंडिंग के साथ रिलीज हो रही एक ही फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। साथ ही इस फिल्म में छोटे-बड़े सितारों समेत बॉलीवुड के कुल 2 दर्जन से ज्यादा कलाकार अपनी एक्टिंग का रंग कहानी में जमाते नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड के धाकड़ प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के जरिए एक नई विधा की नींव रखी है। जिसमें एक ही फिल्म को 2 अलग-अलग एंडिंग के साथ दिखाया जाएगा। साथ ही मर्डर मिस्ट्री के साथ धमाकेदार कॉमेडी से सजी इस फिल्म में कातिल बदल जाएगा। लेकिन कहानी वही रहेगी। अब देखना होगा कि ये प्रयोग सिनेमाई दुनिया में कितना सफल होता है। आज यानी 6 जून को हाउसफुल-5 सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में 94 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं और 5.50 करोड़ रुपयों की कमाई एडवांस कर ली है। ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और सफल फिल्म फ्रेंचाइजी है। साल 2010 में ‘हाउसफुल’ फिल्म से शुरू हुआ ये सफर अभी भी जारी है और इस बार मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद है।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाकरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, रंजीत बेदी, डीनू मौर्या, सौंदर्या शर्मा, निकेतन धीर समेत दूसरे कुछ बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है।
[…] के मामले में दाखिल फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट […]