IND vs PAK Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में क्रिकेट मैच खेला गया। इस दौरान देशभर में कई लोगों ने मैच का विरोध किया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच का विरोध किया गया।
इसके अलावा कई लोगों का यह भी मानना था कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत मैच खेलना जरूरी है, ऐसे में यह मैच खेला गया। ऐसे में तमाम लोगों ने भारत की जीत पर टीम को बधाई भी दी है। राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से भी मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। आइये जानते हैं कि इस मैच को लेकर किसने क्या कहा है?
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में आसानी से हरा दिया। यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया की दूसरी जीत है. वह 2 मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। टॉस पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत ने 15.5 ओवरों में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंद पर 47 और शिवम दुबे 7 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अब टीम इंडिया अपना तीसरा मैच ओमान से 19 सितंबर को खेलेगी। वहीं, पाकिस्तान अपना तीसरा मैच 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी.
रन चेज में भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. वह 7 गेंद पर 10 रन बनाकर सैम अयूब की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों स्टंप आउट हो गए. उनके बाद अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर तूफानी अंदाज में 31 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. सैम अयूब की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका कैच लिया. तिलक वर्मा ने 31 गेंद पर 31 रन बनाए. सैम अयूब ने उन्हें बोल्ड किया.
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इससे पहले यूएई के खिलाफ कुलदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. इस पुरस्कार के साथ ही हम लाइव ब्लॉग को यहीं पर समाप्त कर रहे हैं. एशिया कप के बाकी मैचों के लाइव अपडेट्स और खबरों के लिए जी न्यूज के साथ बने रहिए.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अगर आप किसी से हाथ मिला रहे हैं और वही लोग आपके परिवार के सदस्यों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें मार रहे हैं, तो ऐसी तस्वीरें निश्चित रूप से उनकी भावनाओं को आहत कर सकती हैं। खेल खेला जाना था और हमारे खिलाड़ियों ने इसका उतना ही सम्मान किया और उसी भावना के साथ उस खेल को खेला और जीतकर, हमारे खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से उन पीड़ितों का सही मायनों में सम्मान किया।”
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को बधाई। शाबाश, लड़को!”
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हम पहले तो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के खिलाफ थे और विरोध भी किया था। बर्क ने कहा आप अगर पाकिस्तान के खिलाफ हैं, तो फिर पाकिस्तान से मैच क्यों? जिसने किया है उसको सजा दीजिए। उस देश से ताल्लुक मत रखिए। मैं तो ये कहूंगा पाकिस्तान से भारत का मैच नहीं होना चाहिए था। उसके खिलाफ है तो खिलाफत करनी चाहिए। राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस मुद्दों को नहीं उछालना चाहिए।
[…] भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद पीसीबी ने मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी की थी। खबर तो यह भी है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेगी। […]
rpujg0
[…] उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल […]