India-Pakistan Super-4: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है. एशिया कप में बुधवार 17 सितम्बर को पाकिस्तान ने यूएई को हरा दिया. इसी के साथ यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 21 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया था. वहीं, ग्रुप-बी में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है.
पाकिस्तान ने यूएई को हराकर ग्रुप-ए से भारत के साथ सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली. क्रिकेट फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखेंगे. दोनों टीमें ग्रुप ए से सुपर 4 में पहुंच गई हैं, जिससे ये सुनिश्चित हो गया है कि फैंस को दुबई में एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. सुपर-4 में अब बाकी 2 टीमें ग्रुप-बी से आएंगी. इस राउंड में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला तय हो गया है.
टूर्नामेंट से पहले ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल भी बना लिया था. इसमें ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वालीं 2 टीमों को ए1 और ए2 नाम दिया गया. वहीं ग्रुप-बी से क्वालिफाई करने वालीं टीमों को बी1 और बी2 नाम दिया गया. शेड्यूल के मुताबिक, ए1 और ए2 के बीच 21 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है. इस तरह ग्रुप-ए की टीमें भारत और पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर महामुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था. मैच के बाद और टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. जिसके बाद सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाथ नहीं मिलाने के मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया. बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की, लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया. पूरे विवाद के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर एक बार इसी टूर्नामेंट में भारत का सामना करेगी.
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में दोनों मैच जीतकर भारत फिलहाल 4 अंकों और +4.793 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। पाकिस्तान, जिसने तीन मैच खेले हैं और जिनमें से दो जीते हैं और एक हारा है, 4 अंकों और +1.790 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है।
अगर आप भारत और पाकिस्तान के बीच ये बड़ा मुकाबला मुफ्त में देखना चाहते हैं तो आपको डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा। यहां मैच का सीधा प्रसारण बिल्कुल फ्री होगा।