कजाकिस्तान में हुई 16वीं Asian Shooting Championship में प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक

By: PalPal India News
October 2, 2025

Asian Shooting Championship: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के 9 पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप इन सभी खिलाड़ियों को 10.81 लाख रूपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

Asian Shooting Championship: मुख्यमंत्री से इन खिलाडियों ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट में श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), सुश्री आशी चौकसे (1 स्वर्ण पदक), श्री कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण पदक), श्री शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण पदक), सुश्री नीरू ढाडा (2 स्वर्ण पदक), सुश्री मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), श्री ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य पदक), श्री सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य पदक) और श्री सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, एक रजत) शामिल रहे।

Asian Shooting Championship:9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए 

उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के दल में से 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए। इनमें 12 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

Asian Shooting Championship: खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पदक विजेताओं की भेंट के दौरान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री मनीष सिंह, संचालक खेल श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *