अमेरिका भी ला रहा है ‘लाडला बच्चा योजना’? ट्रंप की नई स्कीम पर मचा राजनीतिक घमासान

By: PalPal India News
July 6, 2025

नई दिल्ली. क्या अमेरिका भी अब भारत की तर्ज पर ‘लाडला बच्चा योजना’ शुरू करने जा रहा है? सोशल मीडिया पर ऐसे दावे हो रहे हैं, और इसकी चर्चा की शुरुआत भारत के पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने की थी। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित अगला राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक नई योजना पेश की है, जिसे उन्होंने “One Big Beautiful Bill” नाम दिया है।

इस बिल का प्रमुख आकर्षण यह है कि 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2028 के बीच अमेरिका में जन्म लेने वाले हर नवजात के नाम पर एक निवेश खाता खोला जाएगा, जिसमें सरकार की ओर से शुरुआती तौर पर $1,000 (लगभग ₹83,000) डाले जाएंगे।

यह राशि शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स फंड्स जैसे S&P 500 में निवेश की जाएगी, जिससे यह फंड समय के साथ बढ़ता रहे। इसके अलावा, बच्चे के माता-पिता या कोई अन्य व्यक्ति हर साल इस खाते में $5,000 तक का अतिरिक्त निवेश कर सकेगा। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, यानी यह पूरी तरह टैक्स-फ्री रहेगा।

पैसों का उपयोग कैसे और कब?
इस योजना के मुताबिक, बच्चे 18 वर्ष की उम्र से इस फंड का आंशिक उपयोग कर सकेंगे – जैसे उच्च शिक्षा, बिजनेस शुरू करने या घर खरीदने जैसे लक्ष्यों के लिए। पूरी रकम निकालने की छूट उन्हें 30 वर्ष की उम्र में मिलेगी।

अभी कानून नहीं, लेकिन हाउस से पास
फिलहाल यह योजना सिर्फ प्रस्ताव के रूप में है और अभी तक पूरी तरह कानून नहीं बनी है। हालांकि, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) से यह पास हो चुकी है और अब सीनेट की मंजूरी का इंतजार है।

एलॉन मस्क ने जताई कड़ी आपत्ति
इस योजना पर अमेरिकी राजनीति में मतभेद गहरा गए हैं। कुछ इसे बच्चों के लिए “फ्यूचर इन्वेस्टमेंट स्कीम” मानकर सराह रहे हैं, तो वहीं मशहूर उद्यमी और ट्रंप के पुराने समर्थक एलॉन मस्क ने इसका खुलकर विरोध किया है। मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर यह योजना कानून बनी, तो वे खुद एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *