Jabalpur News: अधारताल दुर्गा मंदिर के पास बीजेपी मंडल अध्यक्ष की मां के साथ हुई लूट, 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने की लूट

By: PalPal India News
September 27, 2025

Jabalpur News: शहर में आपराधिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब भाजपा के मंडल अध्यक्ष के परिवार को भी लूट का शिकार होना पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह सुभाषचंद्र बोस मंडल के अध्यक्ष अमित राय की मां अनसूइया राय के साथ उनके घर के समीप ही जय प्रकाश नगर दुर्गा मंदिर के पास चेन लूट की वारदात हुई. इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया.

Jabalpur News: दुर्गा मंदिर दर्शन करने गई थी

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भाजपा सुभाष चंद्र बोस मंडल के अध्यक्ष की मां साथ आज शुक्रवार 26 सितम्बर सुबह जय प्रकाश नगर दुर्गा मंदिर के पास लूट हो गई. मंडल अध्यक्ष अमित राय मां सुबह 6.30 बजे अपने घर के पास दुर्गा मंदिर दर्शन करने गई थी. उसी समय 2 अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आए और गले की चेन लूट कर ले गए. जिसकी शिकायत थाना अधारताल में सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर करायी.

Jabalpur
Jabalpur
Jabalpur News: 25 ग्राम की चैन झपट्टा मारकर खींचकर भागे चोर

अमित राय ने पुलिस को बताया कि उनकी माँ अनुसुइया राय पूजा करने के लिये दुर्गा मंदिर जयप्रकाश नगर गयी थी. करीब सुबह 06.25 बजे जब वो लक्ष्मी शुक्ला के मकान के सामने पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी, उसी समय काले रंग की बाइक में सवार दो अज्ञात लडके आये जिसमें से एक लड़के ने हेलमेट पहना हुआ था. और उसके पीछे बैठे लड़के ने अपना मुँह सफेद गमछे में ढका हुआ था. पीछे बैठे लड़के ने महिला के गले से एक सोने की चेन लगभग 25 ग्राम की झपट्टा मारकर खींचकर स्पीड में भाग गये.

Jabalpur
Jabalpur
Jabalpur News: मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये

यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे हुई. अनसूइया प्रतिदिन की तरह अपने जय प्रकाश नगर स्थित आवास के पास बने दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं. जैसे ही वह मंदिर के पास पहुँचीं, मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश अचानक उनके सामने आए.

Jabalpur News: भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अधारताल थाने पहुँचे

मौका देखते ही दोनों लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली और पलक झपकते ही फरार हो गए. महिला शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्वजन को दी गई. दिन दहाड़े हुई इस घटना से नाराज भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अधारताल थाने पहुँचे. मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की ओर से शिकायत पंजीबद्ध कराई गई है. पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *