Jabalpur News: हथियार से हमला कर 57 वर्षीय अधेड़ की नृशंस हत्या, दुकान के बाहर खून से लथपथ लाश मिली

By: PalPal India News
September 23, 2025

Jabalpur News: पाटन थाना अंतर्गत ग्राम धनेटा में सोमवार को एक 57 वर्षीय बुजुर्ग की रक्तरंजित लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग का शव उसकी दुकान के बाहर ही खून से सना हुआ मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने दोपहर में जब लाश देखी तो फौरन पाटन थाने को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का माना जा रहा है।

जबलपुर के पाटन स्थित ग्राम धनेटा में रघुवीर सिंह नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव दुकान के बाहर खून से सना मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने आज दोपहर जब लाश देखी तो थाने को सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है।

Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News: देर रात अज्ञात तत्वों ने धारदार हथियारों से किया हमला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम धनेटा पाटन निवासी रघुवीरसिंह उम्र 57 वर्ष बीती रात 11 बजे खाना खाकर अपने बेटे की मोबाइल शॉप पर पहुंचे। व रोज की तरह बरामदे में लगे पलंग पर सो गए। देर रात अज्ञात तत्वों ने धारदार हथियारों से हमला कर रघुवीरसिंह की हत्या कर दी।

आज सुबह दुकान खुली नहीं, दोपहर के वक्त कुछ लोगों ने रघुवीर सिंह को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, रघुवीरसिंह की हत्या की खबर गांव में आग की तरफ फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो रघुवीरसिंह के सिर, चेहरे, सीने, हाथ व पैर में गंभीर चोटों के निशान थे।

Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News: एसडीओपी लोकेश डाबर पहुंचे मौके पर

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 11 बजे खाना खाने के बाद रघुवीर सिंह घर से दुकान पहुंचे और रोज की तरह बरामदे में लगे पलंग पर सो गए। जिसके बाद आज दोपहर को जब दुकान नहीं खुली तो ग्रामीण ने जाकर देखा कि रघुवीर सिंह मृत हालत में पड़े थे। पाटन थाना पुलिस के साथ सोमवार दोपहर एसडीओपी लोकेश डाबर एफएसएल की टीम लेकर ग्राम धनेटा पहुंचे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरु कर दी है। वही पुलिस को पूछताछ में पता चला कि  मृतक के दो बेटे हैं, बड़े बेटे के लिए रघुवीर सिंह ने मेन रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए मोबाइल शॉप खुलवा दी थी। जिसमें पिता-पुत्र साथ में बैठा करते थे। बेटे तेज सिंह ने बताया कि रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद मेन रोड स्थित दुकान पहुंचे। सुबह पिता रघुवीर सिंह ही दुकान खोलते थे।

Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News: मोबाइल की दुकान पर बैठता था मृतक

आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान अभी तक खुली नहीं है और पिता भी दुकान किनारे वाली गली में मृत पड़े हुए हैं। तेज सिंह ने बताया कि पिता रघुवीर सिंह पहले कृषि का काम किया करते थे, कुछ दिनों पहले मोबाइल की दुकान खोली तो फिर साथ में बैठना शुरू कर दिए। अधिकतर समय दुकान या फिर गांव में ही बिताते थे। परिजनों का कहना है कि उनका कभी किसी से विवाद भी नहीं हुआ है। इसलिए कोई उनकी हत्या भी कर सकता हैए इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि देर रात अज्ञात हत्यारे ने रघुवीर सिंह की हत्या कर दी है। बताया जाता है कि मृतक के दो बेटे हैं, बड़े बेटे के लिए रघुवीर सिंह ने मेन रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए मोबाइल शॉप खुलवा दी थी, जिसमें पिता-पुत्र साथ में बैठा करते थे।

Jabalpur News: दुकान किनारे वाली गली में मृत पड़े थे रघुवीर सिंह

मृतक के बेटे तेज सिंह ने बताया कि रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद मेन रोड स्थित दुकान पहुंचे। मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह पिता रघुवीर सिंह ही दुकान खोलते थे। आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान अभी तक खुली नहीं है और पिता भी दुकान किनारे वाली गली में मृत पड़े हुए हैं। जानकारी लगते ही मैं ग्रामीणों के साथ दुकान पहुंचा।

One response to “Jabalpur News: हथियार से हमला कर 57 वर्षीय अधेड़ की नृशंस हत्या, दुकान के बाहर खून से लथपथ लाश मिली”

  1. […] पर मौजूद 50 साल की नुसरत पर चापड़ से हमला कर दिया। वार इतना खौफनाक था कि उनकी […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *