Jabalpur News: जबलपुर, कटनी सहित 4 जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा,जीएसटी ने लगाई 45 लाख रुपए की तगड़ी पेनाल्टी

By: PalPal India News
September 22, 2025

Jabalpur News: जीएसटी की चोरी करते हुए मुनाफा कमाने के लिए बगैर बिल और बिल्टी के कच्चे बिलों पर कटनी जिला सहित आसपास के जिलों में कपड़ा, परचून, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, पान मसाला, कपड़े सहित अन्य कारोबार धड़ल्ले से जारी है। जनता से हर बिल में जीएसटी वसूलने वाले करोबारी सरकार से टैक्स की चोरी कर रहे हैं। इसका खुलासा स्टेट जीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से हुआ है।

Jabalpur News : जीएसटी चोरी का खुलासा

जबलपुर, कटनी सहित आसपास के जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है. स्टेट जीएसटी टीम ने बिना बिल और बिल्टी के चल रहे कपड़े, परचून, इलेक्ट्रॉनिक सामान और पान मसाले के कारोबार पर कार्रवाई की. टीम ने ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों से 45 लाख रुपए की पेनाल्टी वसूली.

Jabalpur News : 4 दिन के पॉवर में बनी पेनाल्टी
एसटीओ को 3 सितंबर से चार सितंबर तक वाहनों की जांच करने के लिए पॉवर मिले थे। जिसमें कटनी सहित जबलपुर, मंडला व नरसिंहपुर शामिल था। इस जांच के दौरान एसटीओ के नेतृत्व में 45 गाडिय़ों की जांच की गई। 14 गाडिय़ों में लोड सामग्री में व्यापक गड़बड़ी पाई गई। बगैर-बिल बिल्टी के कारोबार होना पाया गया। इस दौरान 45 लाख रुपए की टेक्स पेनाल्टी जमा कराई गई, जो एक पॉवर में जांच के बाद प्रदेश में सर्वाधिक है।
Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News : लोड सामग्री जांच दो सप्ताह तक चली

जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी की टीम ने कोतवाली व कुठला थाना क्षेत्र में नंद ट्रांसपोर्ट और मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट से 4 ट्रक जब्त व एक ट्रक अनिल कुशवाहा का जब्त कर थाने में खड़े कराए थे। इन ट्रकों में लोड सामग्री जांच दो सप्ताह तक चली। जांच के बाद कारोबारियों की बड़ी गड़बड़ी सामने आई। बगैर बिल और बिल्टी के कच्चे बिलों पर कारोबार करने वाले कारोबारियों को पकड़ा गया।

Jabalpur News : जीएसटी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

तीनों ही ट्रांसपोर्टरों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 10 लाख रुपए की टैक्स पेनाल्टी लगाई गई। वहीं 5 दिन के पॉवर में चार जिलों में 14 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए की बड़ी पेनाल्टी की कार्रवाई की गई।

Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News : दो दिन में 45 गाडिय़ों की जांच

स्टेट जीएसटी की टीम ने कटनी में नंद ट्रांसपोर्ट, मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट और अनिल कुशवाहा के 4 ट्रकों को जब्त किया. दो हफ्ते की जांच में पता चला कि व्यापारी बिना वैध बिल या बिल्टी के सामान भेज रहे थे. जनता से जीएसटी वसूलने वाले कई व्यापारी सरकार से टैक्स की चोरी कर रहे थे. एसटीओ चंद्रकुंवर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर में वाहनों की जांच की. दो दिन में 45 गाडिय़ों की जांच हुई.

इनमें से 14 गाडिय़ों में गड़बड़ी मिली. इन गाडिय़ों में कपड़े, कंबल, सौंदर्य प्रसाधन और परचून का सामान था. हर कार्टन को खोलकर बिलों से मिलान किया गया. जीएसटी टीम के अनुसार यह एक अभियान में वसूली गई अब तक की सबसे बड़ी पेनाल्टी है. बिना बिल के सामान ले जा रहे ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों पर यह कार्रवाई की गई.

Jabalpur News : कॉर्टन खोलकर बिलों से मिलान कराया गया
जानकारी के अनुसार एसटीओ स्टेट जीएसटी चंद्रकुंवर सिंह की मौजूदगी में वीडियोग्रॉफी कराते हुए ट्रकों की जांच कराई गई है। टीम द्वारा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 3927, ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 6156, ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1498, आरजे 05 जीबी 6054 की जांच कराई गई। इन ट्रकों में कपड़ा, कंबल, सौंदर्य प्रसाधन, परचून आदि की सामग्री लोड थी। एक-एक कॉर्टन खोलकर बिलों से मिलान कराया गया, जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई।

One response to “Jabalpur News: जबलपुर, कटनी सहित 4 जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा,जीएसटी ने लगाई 45 लाख रुपए की तगड़ी पेनाल्टी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *