Jabalpur News: जुआरियों का पुलिस ने निकाला कान पकड़कर जुलूस, ताश के पत्तेए मोबाइल फोन और 4600 रुपए नगद जब्त

By: PalPal India News
September 24, 2025

Jabalpur News: जबलपुर की रांझी पुलिस ने जुआरियों का उस स्थान पर जुलूस निकाला, जहां पर ये लोग अक्सर जुआ खेलते थे। स्थानीय रहवासियों ने कई बार इनका विरोध भी किया, पर इसके बाद भी इनका जुआ खेलना जारी है। जबलपुर में रांझी थाने की पुलिस ने आज दोपहर बड़ा पत्थर सब्जी मंडी इलाके में दबिश देकर जुआ खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों का उसी स्थान पर पैदल जुलूस भी निकाला, जहां वे अक्सर ताश की बाजी सजाते थे। आरोपियों के पास से ताश के पत्तेए मोबाइल फोन और 4600 रुपए नगद जब्त किए हैं।

Jabalpur News: मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा जुआरियों को
Jabalpur News
Jabalpur News

बुधवार को रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी को कुछ लोगों ने फोन पर सूचना दी कि बड़ा पत्थर सब्जी मंडी के पास रोजाना दोपहर को कुछ लोग बेधड़क जुआ खेलते है, जबकि पास ही पुलिस चौकी है। जानकारी मिलते ही टीआई ने सीएसपी सतीष साहू को इसकी जानकारी दी और फिर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए ना सिर्फ जुआरियों को पकड़ा, बल्कि उनका पैदल जुलूस भी निकाला। पुलिस ने गिरफ्त में आए जुआरियों से नगदी और ताश के पत्ते सहित मोबाइल बी बरामद किए है।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने सीएसपी सतीष साहू को जुआ खेले जाने की जानकारी दी और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाए जबकि जुआ खिलाने वाला संदीप उर्फ लाला चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ा पत्थर की सब्जी मंडी दिन में शराबखोरी और जुए का अड्डा बनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Jabalpur News
Jabalpur News
Jabalpur News: सब्जी मंडी में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस

बताया जा रहा है कि बड़ा पत्थर की सब्जी मंडी जहां पर कि शाम को बाजार लगता है, पर दोपहर को शराब पीने का अड्डा सहित जुआरियों को फड़ सजाने की जगह भी बन जाती है। पास ही पुलिस चौकी है, पर वहां पर स्टाॅफ के नदारद रहने के कारण जुआरियों के हौसले बुंलद थे। बुधवार की दोपहर को थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने टीम के साथ रेड की तो छह जुआरी गिरफ्त में आए, हालांकि जुआ खिलाने वाला व्यक्ति संदीप उर्फ लाला चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जुआरियों से मोबाइल, ताश के पत्ते सहित 4600 रुपए नगद बरामद किए है।

Jabalpur News: इन जुआरियों पर हुई कार्रवाई

1.प्रमोद गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता निवासी दुर्गा मंदिर के पास, बड़ा पत्थर
2.महेंद्र नायर पिता गोपाल नायक निवासी रक्षा नगर कॉलोनी, बड़ा पत्थर
3.धनेश श्रीवास पिता बाबूलाल श्रीवास निवासी मेजर किराना स्टोर के पास
4.मुकेश महोबिया पिता राजकुमार महोबिया निवासी नई बस्ती, सुभाष नगर, झंडा चौक
5.प्रदीप उर्फ गोलू पिता मदन चौधरी निवासी बंगाली कॉलोनी, रांझी
6.कुलदीप यादव पिता मुन्ना यादव निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पास, बड़ा पत्थर
7.संदीप उर्फ लाला चौधरी पिता स्व. रमेश चौधरी निवासी आमा नाला, बड़ा पत्थर (फरार)
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *