Jabalpur: भाजपा नेता व पूर्व महापौर प्रभात साहू से हमला-अभद्रता करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

By: PalPal India News
September 19, 2025

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बल्देवबाग के आगे रानीताल चौरहे पर पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व महापौर प्रभात साहू पर वॉकी-टॉकी से हमला करने वाला पुलिस कर्मी कृष्ण कुमार पाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Jabalpur:
Jabalpur:
Jabalpur: पुलिस पर वसूली का आरोप

यह घटना गुरुवार 18 सितम्बर की देर शाम की है. पूर्व महापौर प्रभात साहू स्कूटर से एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. बल्देवबाग के पास पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के नाम पर रोका. साहू के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने पुलिसकर्मी को मना किया तो वह भड़क गया और उसने पास रखे अपने वॉकी-टॉकी से उनके सिर पर हमला कर दिया था.

Jabalpur:
Jabalpur:
Jabalpur: पुलिस पर वसूली का आरोप

प्रभात साहू ने जबलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हेलमेट चेकिंग के नाम पर सिर्फ वसूली की जा रही है. यातायात पुलिस का ध्यान शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने पर नहीं है, बल्कि उनका एकमात्र मकसद हेलमेट चेकिंग के बहाने पैसा कमाना है. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि पूर्व में भी प्रभात साहू के साथ मदनमहल थाना प्रभारी के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की के आरोप लगाए गए थे. मामले में पुलिस पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगे थे.

One response to “Jabalpur: भाजपा नेता व पूर्व महापौर प्रभात साहू से हमला-अभद्रता करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *