Money Laundering केस में 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

By: PalPal India News
September 22, 2025

Money Laundering: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ चल रही जांच को रद्द करने की मांग खारिज की गई थी। फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में दाखिल फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

Money Laundering
Money Laundering

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Datta) ने कहा कि आरोप है कि जैकलीन को 200 करोड़ रुपये का एक हिस्सा उपहार में मिला था। अदालत ने स्पष्ट किया कि कानून किसी को भी इसमें शामिल कर सकता है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित प्रक्रिया का पालन होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *