पलपल इंडिया प्रतिनिधि। Jio ने अपने 9 साल पूरे होने पर अपने ग्राहकों के लिए एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर की घोषणा की है। जिओ ने इसके लिए एक खास पैक पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी अपने सभी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा भी ऑफर कर रही है। इस साल 5 सितंबर को जियो अपने 10वें साल में प्रवेश करेगा। कंपनी ने 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स की संख्यां भी पार कर ली है।
Jio एनिवर्सरी ऑफर
जियो ने अपने ऑफर में 349 रुपये का नया सेलिब्रेशन प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में फ्री कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ-साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3,000 रुपये का बेनिफिट्स मिलेगा, जिसमें Jio फाइनेंस से डिजिटल गोल्ड खरीदने वालों को 2% एक्स्ट्रा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा जियो 1 महीने के लिए जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को 3 महीने के लिए जोमैटो गोल्ड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, यूजर्स को 2 महीने के लिए जियो होम्स (जियो फाइबर या एयरफाइबर) का फ्री ट्रायल ऑफर किया जाएगा। जियो पोस्टपेड यूजर्स को भी कंपनी ये सभी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। साथ ही, 349 रुपये वाले प्लान से 12 महीने तक रिचार्ज कराने पर 13वें महीने के लिए यह प्लान फ्री में मिलेगा।
Jio Homes पर ऑफर
जियो ब्रॉडबैंड यूजर्स को 2 महीने का प्लान 1200 रुपये + GST में मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स, 1000 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को दो महीने के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, प्रीपेड यूजर्स को मिलने वाल 3,000 रुपये तक वाले बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
अनलिमिटेड डेटा ऑफर
5G यूजर्स को कंपनी 5 से लेकर 7 सितंबर यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है। 4G यूजर्स को इसके लिए 39 रुपये का डेटा ऐड ऑन पैक से रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को इन तीनों दिन डेली 3GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा।