Jolly LLB 3 अक्षय कुमार-‘गुटखा नहीं खाना चाहिए…’, कानपुर में अक्षय कुमार को देनी पड़ी सलाह

By: PalPal India News
September 11, 2025

पलपल इंडिया प्रतिनिधि। फिल्म Jolly LLB 3 का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने फैन्स को एक मजेदार सलाह दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ठेठ कनपुरिया अंदाज में पहुंचे. गले में गमछा, हाथ ठग्गू के लड्डू और जुबां पर कनपुरिया बोली. Jolly LLB 3 की पूरी टीम ट्रेलर रिलीज के इवेंट पर कानपुर के रेव-3 मॉल में पहुंची हुई थी. यहां उन्हें देखने को लिए फैन्स की भारी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान खूब बातचीत और मौज-मस्ती हूई.

Jolly LLB 3 के प्रमोशन पर दिया सख्त संदेश

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय अपने को-स्टार अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार Jolly LLB 3 ट्रेलर लॉन्च के लिए कानपुर आए थे, जहां उन्होंने न केवल फिल्म के बारे में बात की, बल्कि गुटखा (तंबाकू) के सेवन के खिलाफ एक सख्त संदेश भी दिया। कार्यक्रम में एक पत्रकार ने अक्षय से कानपुर के किरदार और शहर के गुटखे से जुड़ाव के बारे में पूछा। बिना किसी हिचकिचाहट के, अभिनेता ने जवाब दिया, ‘गुटखा नहीं खाना चाहिए।’जब पत्रकार ने बीच में बोलने की कोशिश की, तो अपनी तेज बुद्धि के लिए मशहूर अक्षय ने पलटवार करते हुए कहा, ‘इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं बोल रहा हूं, गुटखा नहीं खाना चाहिए, बस।’

पान मसाला ब्रांड्स के साथ पिछला विवाद

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा से जुड़े विज्ञापनों में काम करने के लिए दिसंबर 2023 में सरकारी नोटिस मिला था। इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अक्षय ने एक पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दे दिया और प्रशंसकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। जॉली एलएलबी 3 कार्यक्रम में उनके हालिया बयान ने उनके रुख को और पुख्ता किया है।

2 responses to “Jolly LLB 3 अक्षय कुमार-‘गुटखा नहीं खाना चाहिए…’, कानपुर में अक्षय कुमार को देनी पड़ी सलाह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *