Ladli bahan: प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी सौगात, भाई दूज के अवसर से लाड़ली बहनों को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाएंगे

By: PalPal India News
September 19, 2025

Ladli bahan: कटनी के बड़वारा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आयोजित एक लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भाई दूज के अवसर से लाड़ली बहनों को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने इस योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाड़ली बहना योजना का विरोध करती है. हमारी सरकार जब बहनों को पैसा देती है तो इन्हें परेशानी होती है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए तक पहुंचाना है, जिससे बहनों को और अधिक आर्थिक संबल मिल सके.

Ladli bahan
Ladli bahan
Ladli bahan ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने की भी अपील-

इसके अलावाए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के शासनकाल की तुलना अपनी सरकार से करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय रात में बल्ब नहीं जलते थे और हमारी सरकार में दिन में भी बिजली की रोशनी जगमगा रही है.

उन्होंने लोगों से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने की भी अपील की और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमें अपने प्रदेश और देश को मजबूत बनाना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. उन्होंने यह संदेश दिया कि आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर ही सही मायने में विकास संभव है.

Ladli bahan
Ladli bahan
Ladli bahan स्कूल के लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए-

इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज हेलिकॉप्टर से कटनी जिले के विकासखंड बड़वारा के पीएमश्री जवाहर नवोदय स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर आगमन हुआ. मुख्यमंत्री के साथ परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह का भी आगमन हुआ. मुख्यमंत्री बडवारा में सांदीपनि स्कूल के लोकार्पण सहित कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए. यहां उन्होंने प्रदर्शन का निरीक्षण भी किया.

Ladli bahan
Ladli bahan
Ladli bahan: इन्होने किया सीएम का स्वागत-

इसके पहले सीएम यादव का यहां विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप प्रसाद जायसवाल, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने स्वागत किया. सीएम का यहां हेलीपैड पर डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *