Narmada: नर्मदा महोत्सव में गूंजेंगे लक्खा, मैथिली ठाकुर और अभिलाषा के भजन,शरद पूर्णिमा पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में आयोजित होगा

By: PalPal India News
September 22, 2025

Narmada: शरद पूर्णिमा पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में होने वाले नर्मदा महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, मीताली ठाकुर और अभिलाषा पांडा के भजन गूंजेंगे। भेड़ाघाट, जबलपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर साल दो दिवसीय “नर्मदा महोत्सव” आयोजित किया जाता है, जिसमें विश्व प्रसिद्ध गायक और लोक नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। यह उत्सव नर्मदा नदी के तट पर मनाया जाता है और इसमें लाइट एंड साउंड शो के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं, जो लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।  

Narmada
Narmada
Narmada: पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले “नर्मदा महोत्सव”

चांदनी रात में धुआंधार जलप्रपात के निकट मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित समारोह मध्यप्रदेश संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के तत्वावधान में नगर निगम जबलपुर तथा भेडाघाट नगर परिषद के सहयोग से हो रहा है। संस्कारधानी जबलपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट पर प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले “नर्मदा महोत्सव” की तैयारियों को लेकर आज सर्किट हाउस, जबलपुर में आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तृत संवाद किया। इस वर्ष भी यह महोत्सव पूरी भव्यता के साथ व माँ नर्मदा जी के इस पवित्र स्थल की गरिमा के अनुरूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर श्री

Narmada
Narmada
Narmada: पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले “नर्मदा महोत्सव”

जेएटीसीसी के नोडल अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के 22 वें वर्ष पर कार्यक्रम विशेष होगा। नर्मदा महोत्सव में 5 अक्टूबर को पूरी की गायिका सुश्री अभिलाषा पांडा तथा मधुबनी की मैथिली ठाकुर भजन प्रस्तुत करेंगी। महोत्सव के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को पंजाब के लखविन्दर सिंह लक्खा के भजनों से संगमरमर की वादियां गूंजेंगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जायेगा ।

हर साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर जबलपुर ज़िले में जलप्रपात के पास भेड़ाघाट पर दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध गायक और लोकनृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देते हैं। यह वर्ष 2005 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को देखने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं।

Narmada: गतिविधियाँ

इस आयोजन में गायन, लोक नृत्य, फूड फेस्टिवल, फोटोग्राफी और चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाता है।

One response to “Narmada: नर्मदा महोत्सव में गूंजेंगे लक्खा, मैथिली ठाकुर और अभिलाषा के भजन,शरद पूर्णिमा पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में आयोजित होगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *